अभिषेक से तलाक की अफवाहों के बीच बहू ऐश्वर्या राय पर जया बच्चन का पुराना बयान वायरल- ‘अगर बात पसंद नहीं आई तो…’
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय एक फिल्म स्टार ही नहीं, एक मजबूत महिला हैं, जिन्होंने सफलता को कभी सिर पर चढ़ने नहीं दिया. उन्होंने शादी के बाद बच्चन परिवार की गरिमा को बनाए रखा. मगर पिछले कुछ वक्त से उनके बीच मतभेद की अफवाहें छाई हुई हैं. वे बच्चन परिवार के बिना अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुईं. फिर अभिषेक बच्चन के बगैर ही इवेंट वगैरह में दिखीं, तो लोग उनके तलाक की अटकलें लगाने लगे. इस बीच, जया बच्चन के पुराने बयान ने लोगों का ध्यान खींचा है, जो बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय की बॉन्डिंग को बयां करता है.
जया बच्चन ने कभी बहू ऐश्वर्या राय को लेकर ऐसी बात कही थी, जिसे जानने के बाद लोग उनके आपसी रिश्ते का अंदाजा लगाने लगे. जया बच्चन अपने बयान में बहू के साथ अपने रिश्ते पर चर्चा कर रही थीं. डीएनएइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जया बच्चन ने रेडिफ चैट के दौरान ऐश्वर्या को अपना ‘दोस्त’ बताते हुए कहा था, ‘वह मेरी दोस्त है. अगर मुझे उसकी कोई बात पसंद नहीं है, तो मैं उसे सामने कह देती हूं. मैं उसकी पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती. वह जब मुझसे असहमत होती है, तो खुद को जाहिर करती है.’
घर-घर की कहानी है जया बच्चन का बयान
जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या और अपने बीच एक अंतर के बारे में बताया. वे बोलीं, ‘सिर्फ फर्क इतना है कि मैं थोड़ा ज्यादा ड्रामाटिक हो सकती हूं और उन्हें ज्यादा सम्मान जताना होगा. मैं बूढ़ी हूं, आप जानते हैं. बस इतना ही है.’ दिग्गज एक्ट्रेस के बयान से उनके परिवार के ताने-बाने के बारे में पता चलता है, जो हर घर की कहानी मालूम पड़ती है. नेटिजेंस उनके बयान पर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं.
ऐश्वर्या राय की शादी को 17 हो गए हैं.
एक-साथ नजर नहीं आ रहे अभिषेक-ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर पिछले कुछ महीनों से अफवाहें हैं कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों सेलेब्स एक-साथ नजर नहीं आ रहे हैं और इसी वजह से उनके तलाक की अफवाहें उड़ी हैं. इन अफवाहों के बीच, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर जूनियर बच्चन और उनके करियर पर अपने विचार बयां किए. अमिताभ ने ब्लॉग में अभिषेक के नए प्रोजेक्ट ‘आई वांट टू टॉक’ पर बात की.
‘आई वांट टू टॉक’ में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन
अमिताभ ने अभिषेक की फिल्म पर लिखा, ‘अर्जुन डे का जीवन और कहानी, जिस पर फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ बनी है. यह जीवन की एक सच्ची कहानी से प्रेरित है.’ जब समय सीमित है, जीवन सीमित है, सीमा तय हैं, तब सीमा क्या होगी? मेरे पास जवाब है- ‘आई वांट टू टॉक’ जो सबकुछ कहता है.’ शूजित सरकार ने ‘आई वांट टू टॉक’ निर्देशित की है, जो 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 18:46 IST