अस्पताल में थे डॉक्टर-‘नर्स’, कहा-पैग और बना दूं, इतने में पहुंच गया मरीज और..


बेंगलुरु. अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स की पार्टी चल रही थी. दोनों साथ बैठकर अस्पताल में ही शराब पी रहे थे तभी एक पेशेंट अस्पताल पहुंच गया. फिर जो महिला पेशेंट के साथ हुआ उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया. महिला पेशेंट ने डॉक्टर और नर्स पर बार-बार गलत तरीके से सुई चुभाकर घायल करने का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में एक महिला ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्स पर नशे की हालत में काम करने और सलाइन ड्रिप लगाते समय उसके हाथ पर 4-5 जगहों पर गलत तरीके से सुई चुभाकर उसे घायल करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की है और वे इस आरोप के बारे में कर्नाटक मेडिकल काउंसिल (केएमसी) को लिखेंगे और कोई भी कार्रवाई शुरू करने से पहले उसकी राय लेंगे.

महिला का क्या है आरोप?
उत्तरहल्ली की निवासी स्नेहा भट ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह 3 नवंबर की रात को तेज बुखार के साथ कोनानाकुंटे क्रॉस स्थित प्रगति मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल गई थी. महिला ने बताया कि आरोपी पुरुष नर्स महेंद्र (जिनकी ड्यूटी के घंटे खत्म हो चुके थे) और डॉ. प्रदीप (जो ड्यूटी डॉक्टर नहीं थे) ने मेरा इलाज किया. उन्होंने सलाइन ड्रिप लगाते समय मेरे हाथ पर 4-5 जगहों पर सुई चुभोई, जिससे मेरा हाथ घायल हो गया.

किसने कबूली शराब पीने की बात
महिला ने आरोप लगाया कि वह दोनों शराब के नशे में थे और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह तुरंत केएस लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंची और मौखिक रूप से शिकायत की. पुलिस के अनुसार, महेंद्र (पुरुष नर्स) जिसे उसी रात पुलिस स्टेशन लाया गया था उसने शराब पीने की बात कबूल की. ​​महिला ने 4 नवंबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उस शाम स्टेशन का दौरा करने वाले डॉ प्रदीप ने आरोपों से इनकार किया.

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश जगलसा ने कहा कि वे सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक एनसीआर दर्ज की है. चिकित्सा लापरवाही से हुई चोट के आरोपों के संबंध में हमने केएमसी को पत्र लिखकर उसकी राय मांगी है. हमने डॉक्टर और पुरुष नर्स से बयान लिए हैं. इस बीच, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके अनुरोध के आधार पर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) ने अस्पताल का दौरा किया और घटना का विवरण दर्ज किया. डीएचओ की रिपोर्ट का इंतजार है.

Tags: Bengaluru News



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.