आज 25 नवंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें


Aaj Ka Panchang: आज 25 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण की दशमी तिथि और सोमवार है. अगर आप अपने जीवन में व्याप्त दुख एवं संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन पूजा के समय शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इस स्तोत्र के पाठ से सभी संकट दूर हो जाते हैं.

साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है. सोमवार के दिन पूजा के समय गंगालाज में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस समय महामृत्युंजय मंत्र का एक माला जप करें.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 25 November 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 25 नवंबर 2024 (Calendar 25 November 2024)














तिथिदशमी (24 नवंबर 2024, रात 10.19 – 26 नवंबर 2024, प्रात: 01.01)
पक्षकृष्ण
वारसोमवार
नक्षत्रउत्तराफाल्गुनी
योगविष्कंभ
राहुकालसुबह 08.11 – सुबह 09.30
सूर्योदय सुबह 06.50 – शाम 05.25
चंद्रोदय
शाम 2.21 – दोपहर 2.00, 26 नवंबर
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
कन्या
सूर्य राशिवृश्चिक

शुभ मुहूर्त, 25 नवंबर 2024 (Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.46 – सुबह 05.37
अभिजित मुहूर्तसुबह 11.46 – दोपहर 12.28
गोधूलि मुहूर्तशाम 05.26 – शाम 05.53
विजय मुहूर्तदोपहर 01.59 – दोपहर 02.44
अमृत काल मुहूर्त
शाम 05.16 – रात 07.04
निशिता काल मुहूर्तरात 11.42 – प्रात: 12.37, 26 नवंबर

25 नवंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 10.49 – दोपहर 12.08
  • गुलिक काल – दोपहर 1.27 – दोपहर 02.46
  • विडाल योग – सुबह 06.52 – प्रात: 1.24, 26 नवंबर
  • भद्रा काल – सुबह 11.39 – प्रात: 01.01, 26 नवंबर

आज का उपाय

सोमवार के दिन थोड़ा-सा चन्दन घिसकर पहले शिवलिंग पर तिलक लगाएं। फिर उस बचे हुए चन्दन से अपने मस्तक पर भी तिलक लगाएं. आज के दिन ऐसा करने से आपका दिमाग को शीतलता मिलती है. आपके कार्य शांति पूर्वक बिना किसी परेशानी से पूरे होते हैं.

Masik Shivratri 2024: मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि कब ? धन प्राप्ति के लिए किन चीजों से करें शिव का अभिषेक

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.