इसे कहते हैं ऑफर! 400Mbps की स्पीड और कीमत भी बजट में, Excitel ने कराई मौज – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
एक्साइटल ने ग्राहकों की कराई मौज।

अगर आप अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए मोबाइल इंटरनेट की जगह ब्रॉडबैंड प्लान इस्तेमाल करना चाहिए। पॉपुलर कंपनी एक्साइटेल ने ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की मौज करा दी है। ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी अब इंटरनेट प्लान में ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। एक्साइटल ने अब यूजर्स के लिए नए केबल कटर प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत सिर्फ 550 रुपये से शुरू होती है। 

आपको बता दें कि एक्साइटेल की तरफ से तीन नए केबल कटर प्लान्स लॉन्च किए हैं। तीनों ही प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Alt Balaji, Sun NXT समेत 30 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन पेश कर रही है। 

कंपनी ने ग्राहकों की कराई मौज

एक्साइटल के नए केबल कटर प्लान्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि अब यूजर्स क्षेत्रीय कंटेंट को हाई क्वालिटी के साथ देख सकेंगे। अगर आप धीमी इंटरनेट स्पीड वाले प्लान से परेशान हो चुके हैं तो आपको एक्साइटल के नए प्लान्स खुश कर देंगे। लेटेस्ट केबल कटर प्लान्स 400mbps की स्पीड के साथ आते हैं जिससे आप टेंशन फ्री होकर हाई क्वालिटी वीडियो के साथ साथ हैवी टास्क वाले काम बेहद आसानी से कर सकते हैं। प्लान के साथ आपको 300 लाइव टीवी चैनल्स का फायदा भी मिलेगा। आइए आपको एक्साइटेल के तीनों नए प्लान्स की डिटेल जानकारी देते हैं। 

Cable Cutter Plan: Wi-Fi + IPTV

एक्साइटेल के इस नए प्लान की कीमत 550 रुपये है। इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को 300 से ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल्स जैसे ईटीवी, MAA, CN और  जैमिनी एचडी आदि का फ्री एक्सेस ऑफर कर रही है। इसमें ग्राहकों को 200Mbps की डेटा स्पीड मिलती है। 

Cable Cutter Plan: Wi-Fi + OTT

अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 719 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इस प्लान के साथ में आपको 37 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। अगर डेटा स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 300Mbps तक की हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलती है। 

Cable Cutter Plan: Wi-Fi + IPTV + OTT

एक्साइटल का यह प्लान 734 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान के साथ आपको पॉपुलर  टीवी चैनल्स जैसे स्टार स्पोर्ट्स एचडी, आज तक एचडी, ईटीवी एचडी का फ्री एक्सेस दिया जाता है। इस प्लान के साथ में आपको 400Mbps की इंटरनेट स्पीड दी जाती है। 





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.