उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी से हुआ प्यार, अब जेल में ही शादी करेगी महिला, सलाखों के पीछे होगा हनीमून!
क्या किसी इंसान को दूसरे की खामियां देखकर भी उससे प्यार हो सकता है? ऐसा कनाडा की एक महिला को हो गया, जिसका दिल एक कैदी पर आ गया जो उम्रकैद की सजा काट रहा है. शख्स ने क्या जुर्म किया है, इसके बारे में महिला ने जानकारी नहीं दी है. वो उससे इतना प्यार करने लगी कि अब दोनों शादी करेंगे. हैरानी की बात ये है कि दोनों की शादी (Woman marry prisoner in jail) जेल में होगी, साथ ही सलाखों के पीछे दोनों हनीमून भी मनाएंगे.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के टोरंटो (Toronto, Canada) की रहने वाली ब्रोनवेन (Bronwen) 2003 में जब 17 साल की थीं, तब पहली बार उनकी मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए जस्टिन नाम के एक शख्स से हुई थी. जस्टिन जेल में बंद था, वो उम्रकैद की सजा काट रहा था. दरअसल, ब्रोनवेन अपनी सहेली के साथ उसके बॉयफ्रेंड से जेल में मिलने गई थीं. तभी जस्टिन ने उन्हें देखा था. वो जेल से ही ब्रोनवेन को कॉल करने लगा, पर वो उसके कॉल का जवाब नहीं देती थीं. वो किसी ऐसे व्यक्ति को डेट नहीं करना चाहती थीं, जिसपर क्रिमिनल चार्ज हो.
कैदी से हुआ प्यार
जस्टिन उन्हें इतनी बार कॉल करने लगा कि वो धीरे-धीरे उससे बातें करने लगीं. दोनों एक दूसरे को खत लिखने लगे और करीब 6 महीने बाद जस्टिन ने ब्रोनवेन का दिल जीत लिया. दोनों कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करते रहे, पर उन्हें एक दूसरे को देखने का मौका नहीं मिला, इस वजह से दोनों ने रिश्ते को खत्म कर लिया. पर करीब साढ़े 12 साल बाद, जब ब्रोनवेन के कई रिश्ते बिगड़ते चले गए, तो उन्होंने तय किया कि वो जस्टिन से दोबारा संपर्क करेंगी.
महिला को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं. (फोटो: Youtube/Love Dont Judge)
हो गई सगाई
उन्होंने लव डोंट जज नाम के शो पर ब्रोनवेन ने बताया कि जब उनके अगले रिश्ते खराब निकले, तो वो अक्सर सोचती थीं कि जस्टिन क्या कर रहे होंगे. उन्हें वो अच्छे इंसान लगा करते थे. महिला ने बताया कि दोनों के बीच बात हुए काफी वक्त हो गया था. जब वो दोबारा जस्टिन से जुड़ने की कोशिश कर रही थीं, तो उन्हें पता चला कि उसे दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस वजह से जस्टिन को खोजने में ब्रोनवेन को कुछ वक्त लगा. हालांकि, उन्होंने जस्टिन को खोज लिया और फिर उन्हें पता चला कि वो अभी भी सिंगल हैं. उसके करीब 2 हफ्ते बाद दोनों ने सगाई कर ली.
जेल में शादी करेगी महिला
जस्टिन की कैद की वजह से दोनों को जेल में ही शादी करनी पड़ेगी. वहां कई सख्त नियम हैं. वो वहां गाना नहीं बजा सकते, ज्यादा शोर-शराबा नहीं कर सकते. वो बहुत डार्क और उदास जगह है. महिला ने शादी के लिए करीब 5 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. पर वो शादी वाले दिन अपनी फेवरेट ड्रेस नहीं पहन पाएंगी, क्योंकि उस ड्रेस में उनके कंधे खुले हुए होंगे. वो सिर्फ अपनी-अपनी ओर से दो मेहमानों को बुला सकते हैं. इसका ये मतलब हुआ कि उनके परिवार के बहुत खास लोग इस मौके पर नहीं मौजूद होंगे.
जेल में ही होगा हनीमून
जस्टिन को जेल से राहत नहीं मिलेगी, इस वजह से शादी के बाद उन्हें जेल से जुड़े एक अलग मकान में रहने की इजाजत मिल जाएगी, जहां वो अपना हनीमून मनाएंगे. महिला अपने पति के साथ जेल में हर एक दिन उत्साह के साथ बिताना चाहती है. 21 सालों से दोनों एक दूसरे को जानते हैं, मगर कभी भी अकेले में वक्त नहीं बिताया है, इस वजह से ब्रोनवेन को लगता है कि उनका प्यार बेहद पवित्र और खास है. उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में कभी जस्टिन बाहर निकलेंगे. पति के लिए उन्होंने अभी से एक मर्सीडीज कार खरीद दी है. जब उन्होंने अपनी इस कहानी को सोशल मीडिया पर बताया तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया, हालांकि, वो लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं. ऐसी रोचक खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 08:15 IST