ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, BGT में इतनी बार कंगारुओं ने है हराया – India TV Hindi
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम ने कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी गए हैं। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जानते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के आंकड़े कुछ खास नहीं है। हालांकि पिछले दो दौरे से भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।
कैसा रहा है ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सात बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। इस सात सीरीज के लिए दौरान दोनों टीमों के बीत कुल 27 टेस्ट मैच खेले गए हैं। वहीं टीम इंडिया ने इन 27 मैचों में से सिर्फ छह मैचों में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 14 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 7 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। भारत के छह जीतों में से चार जीत आखिरी दो दौरे के दौरान आए हैं। टीम इंडिया को साल 2012 में तो ऑस्ट्रेलिया ने एक बार क्लीन स्वीप भी किया है। हालांकि टीम इंडिया ने साल 2013 में उन्हें भारत में क्लीन स्वीप करके हिसाब बराबर कर लिया था।
ऐतिहासिक रहे हैं आखिरी दो दौरे
भारतीय टीम को भारतीय फैंस के लिए आखिरी दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे काफी ऐतिहासिक रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया ने इन आखिरी दो दौरों के दौरान अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है और टीम ने दोनों बार में ऑस्ट्रेलिया को हराया भी है। भारतीय टीम ने साल 2018-19 और 2020-21 में किए गए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने दोनों बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज के 2-1 से जीता। इस बार भी भारतीय टीम से पूरी उम्मीद है कि वह अपने इस खास प्रदर्शन को बनाए रखेंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें
T20I में मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, अब इन खिलाड़ियों के लिए बढ़ी टेंशन
मिचेल स्टार्क का घमंड होगा चूर- चूर, ये खिलाड़ी तोड़ेगा आईपीएल ऑक्शन के सारे कीर्तिमान!
Latest Cricket News