कनाडा: डिप्टी पीएम के इस्तीफे के बाद पीएम ट्रूडो को एक और झटका, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला – India TV Hindi
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर जस्टिन ट्रूडो से असहमत होने के बाद कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रीलैंड डिप्टी पीएम के साथ ही कनाडा की वित्त मंत्री भी थीं, वित्त मंत्री के रूप में भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया। डिप्टी पीएम के इस्तीफे ने प्रधान मंत्री ट्रूडो के खिलाफ उनके मंत्रिमंडल के भीतर पहली बार खुली असहमति दिखाई दी। कनाडा में इस सियासी हलचल से ट्रूडो की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है।
ट्रूडो ने लेब्लांक को बनाया नया वित्त मंत्री
क्रिस्टिया फ्रीलैंड के अचानक इस्तीफे के तुरंत बाद, उनके कैबिनेट सहयोगी डोमिनिक लेब्लांक ने कनाडा के नए वित्त मंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के लंबे समय तक सहयोगी रहे लेब्लांक ने उनके मंत्रिमंडल में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया था। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कनाडा “अप्रत्याशित खर्चों” के कारण $62 बिलियन के घाटे से जूझ रहा है।
इस्तीफे के बाद फ्रीलैंड ने कहा
फ़्रीलैंड ने अपने त्याग पत्र में ट्रम्प की कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ की योजना की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारा देश आज एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। अपने त्याग पत्र में, फ्रीलैंड ने कहा कि ट्रूडो उन्हें दूसरी नौकरी में स्थानांतरित करना चाहते थे, जिस पर उन्होंने जवाब दिया: “मैंने निष्कर्ष निकाला है कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यवहार्य रास्ता है।”
ट्रूडो को दूसरा झटका
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के झटके से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि खालिस्तान समर्थक और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने नेता ने उन्हें दूसरा तगड़ा झटका दे दिया है। इसके साथ ही 23 सांसदों ने ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर एक पत्र लिखा है। जगमीत सिंह ने ट्रूडो को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड के आज सुबह वित्त मंत्री के पद से हटने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इस्तीफा दे देना चाहिए।
ट्रूडो के इस्तीफे की हो रही मांग
कनाडा की मीडिया रिपोर्टों में ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की गई है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री वास्तव में इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में कनाडा की सीटीवी ने बताया, “सूत्रों ने सीटीवी न्यूज को बताया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट को बता दिया है कि वह इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं और वह संभवतः संसद को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं। टीवी के हवाले से कहा गया है कि ट्रूडो ने कहा है कि पिछले कई हफ़्तों से, आप और मैं कनाडा के लिए आगे बढ़ने के सर्वोत्तम रास्ते को लेकर असमंजस में हैं।”
Latest World News