कपिल के शो में गोविंदा ने सुनाया मजेदार किस्सा: गोली लगने पर शिल्पा ने उठाया था पत्नी पर सवाल, कहा था- सुनीता नहीं थी तो गोली किसने मारी


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदा ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें गोली लगी थी तब शिल्पा उनसे मिलने हॉस्पिटल गई थीं। तब एक्ट्रेस ने गोविंदा से मजाकिया अंदाज में गोली लगने को लेकर सवाल किए। एक्ट्रेस ने कहा जब सुनीता घर पर नहीं थीं तो गोली किसने चलाई?

शिल्पा ने पूछा मजेदार सवाल- गोविंदा

नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे नजर आने वाले हैं। इसमें गोविंदा ने शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा- कपिल, जब शिल्पा मुझसे मिलने हॉस्पिटल आईं तो उन्होंने पूछा, ‘ची-ची तुम्हें चोट कैसे लग गई? सुनीता कहां थी?’ तो मैंने जवाब देते हुए कहा- सुनीता उस टाइम मंदिर गई हुई थी। जवाब सुनकर शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में बोला जब सुनीता नहीं थीं तो गोली किसने मारी? ये किस्सा सुनकर शो के सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

बता दें, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस एपिसोड का प्रीमियर 30 नवंबर शनिवार को होगा।

कैसे लगी थी गोविंदा को गोली

गोविंदा को 1 अक्टूबर को पैर में गोली लग गई थी। रिवॉल्वर को साफ करते हुए मिसफायरिंग हुई थी। दरअसल, 1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा अपने घर में अकेले थे, तभी रिवॉल्वर रखते हुए मिसफायरिंग हो गई और गोली उनके पैर पर लग गई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां सर्जरी के बाद एक्टर के पैर से गोली निकाली गई थी। जिस समय ये हादसा हुआ था, तब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा जयपुर में थीं।

गोविंदा-शिल्पा ने कई फिल्मों में साथ काम किया

गोविंदा और शिल्पा शेट्टी ने कई हिंदी फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों की पहली फिल्म आग साल 1994 में आई थी, उसके बाद 1995 में उनकी दो फिल्में हथकड़ी और गैम्बलर रिलीज हुई थी। फिर 1996 में फिल्म छोटे सरकार आई। और इस जोड़ी की आखिरी फिल्म परदेसी बाबू थी।

21 सितंबर से शुरु हुआ दूसरा सीजन

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर से शुरु हुआ था। शो में कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और राजीव ठाकुर हैं।

……………………………………………….

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए-

गोविंदा और कृष्णा के बीच खत्म हुई अनबन!:कपिल के शो में दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, मामा ने भांजे को गधा कहा

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा 8 साल के झगड़े के बाद नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक साथ दिखाई दिए। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर बतौर गेस्ट शो का हिस्सा बने हैं। पूरी खबर पढ़े….

खबरें और भी हैं…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.