केन विलियमसन की टेस्ट में वापसी, लेकिन साल 2018 के बाद पहली बार खा गए गच्चा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
केन विलियमसन की टेस्ट में वापसी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रहे केन विलियमसन की आखिरकार टेस्ट ​क्रिकेट में वापसी हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी की, जहां वे अच्छा खेल दिखाने में भी कामयाब रहे। वे अपने शतक के भी करीब पहुंच गए थे, लेकिन सेंचुरी से चूक गए। साल 2018 के बाद पहली बार केन विलियमसन के साथ ऐसा हुआ है। केन ने भारत और न्यूजीलैंड सीरीज पूरी तरह से मिस की थी।  

करीब दो महीने के अंतराल के बाद केन ​की वापसी

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। इसके साथ ही केन विलियमसन की वापसी भी हो गई है। वे पिछले करीब तीन महीने से बाहर चल रहे थे। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई, लेकिन ग्रोइंग स्ट्रेन के कारण वे एक भी मुकाबला इस सीरीज का नहीं खेल सके। इसके बाद भी न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया को बुरी तरह से परास्त किया था। 

केन विलियमसन ने खेली 93 रनों की पारी, लेकिन शतक से चूके

केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैच की पहली पारी में 93 रनों की बेशकीमती पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 197 बॉल का सामना किया और 10 चौके लगाए, लेकिन वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और सात रन से चूक गए। साल 2018 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि केन विलियमसन 90s के स्कोर पर आउट हुए हैं। इसके बाद उन्होंने जब भी 90 का आंकड़ा पार किया है तो शतक पूरा किए बगैर वापस नहीं गए हैं। 

आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं लिया है, यानी वे अब अपनी मर्जी के मालिक हैं, जब मन होगा, खेलेंगे और जब नहीं होगा तो नहीं खेलेंगे। इतने लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी वे अभी तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन बल्लेबाज बने हुए हैं, ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अभी हाल ही में जब आईपीएल के नीलामी का आयोजन किया गया तो उसमें उनका नाम शार्ट लिस्ट हुआ था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इससे पहले केन विलियमसन कई आईपीएल टीमें के लिए खेल चुके हैं, लेकिन इस बार शायद वे दुनिया की सबसे बड़ी लीग में नजर नहीं आएंगे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चली चाल, धाकड़ ऑलराउंडर को स्क्वाड में किया शामिल

VIDEO: टेस्ट मैच के बीच दर्शकों का ग्राउंड पर हो गया कब्जा, खेलने लगे अपना ही क्रिकेट मैच

Latest Cricket News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.