कोच्चि थिएटर में पुष्पा- 2 का सिर्फ क्लाइमैक्स दिखाया: कुछ लोगों ने रिफंड मांगा तो कुछ ने की फर्स्ट हाफ दिखाने की मांग


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा- 2 हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने कमाई में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी बीच कोच्चि थिएटर की एक खबर सामने आई, जिसमें लोगों ने मैनेजिंग टीम की लापरवाही के चलते फिल्म से पहले क्लाइमैक्स देख लिया।

फर्स्ट हाफ दिखाए बिना सेकेंड हाफ दिखाया

6 दिसंबर को कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल थिएटर में लोग 6:30 बजे का शो देखने पहुंचे। लेकिन 3 घंटे 15 मिनट की फिल्म आधे घंटे में खत्म हो गई वो भी क्लाइमैक्स के साथ। बाद में लोगों को पता चला कि उन्हें फिल्म के तमिल वर्जन का सिर्फ सेकेंड हाफ दिखाया गया था बिना फर्स्ट हाफ दिखाए। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कुछ दर्शकों ने रिफंड की मांग की है, जबकि कुछ ने पहले हाफ को फिर से दिखाने की मांग की है।

साल 2021 में रिलीज हुई थी फिल्म पुष्पा

साल 2021 में रिलीज हुई थी फिल्म पुष्पा

सिनेपोलिस मैनेजिंग टीम से हुई लापरवाही

इस पर सिनेपोलिस मैनेजिंग टीम ने अपनी गलती को मानते हुए रात 9 बजे फिल्म का पहला भाग ऑडियंस को दिखाया। पहला भाग उन 10 लोगों को दिखाया गया, जो वहां रुके हुए थे। साथ ही मैनेजिंग टीम ने ऑडियंस को पैसे वापस करने का वादा भी किया है।

फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के किरदार में तो रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई हैं।

फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के किरदार में तो रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई हैं।

4 दिन में दुनियाभर में कमाए 800 करोड़

पुष्पा- 2 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सेकनिल्क ने मुताबिक फिल्म ने 4 दिनों में दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में गदर 2 के 686 करोड़, बाहुबली 650 करोड़, सालार 617.75 करोड़ और पीके के 792 करोड़ के वर्ल्ड वाइड लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

4 दिन में कमाए 800 करोड़ से ज्यादा

4 दिन में कमाए 800 करोड़ से ज्यादा

5 भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ‘पुष्पा-2 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है।

पुष्पा के पार्ट-3 का नाम होगा पुष्पा 3: द रैम्पेज

साल 2021 की हिट फिल्म पुष्पा का सीक्वल है पुष्पा-2, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज का किरदार में नजर आएं हैं। फिल्म पुष्पा 2 के आखिर में इसके तीसरे पार्ट की भी घोषणा की गई है, जिसका पूरा नाम पुष्पा 3: द रैम्पेज रखा गया है।

गूगल पर ट्रेंड कर रही है पुष्पा 2

पुष्पा- 2 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से गूगल पर ट्रेंड कर रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 काफी समय से चर्चाओं में है। जिसके चलते फिल्म रिलीज होने के बाद से गूगल पर ट्रेंड कर रही है।

Source- Google Trends

—————————————

अल्लू अर्जुन और फिल्म पुष्पा 2 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पुष्पा 2- स्क्रीनिंग में भगदड़ के मामले में 3 गिरफ्तार:थिएटर मालिक का नाम शामिल, घायल बच्चे की सेहत में भी सुधार

फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के केस में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए लोगों में थिएटर मालिक संदीप, थिएटर के मैनेजर नागराजू और बालकनी के सुपरवाइजर का नाम शामिल है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़े…

खबरें और भी हैं…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.