पत्नी को चीट कर रहा था एक्टर, एक नहीं कई लड़कियों के साथ रहे रिश्ते, अब हुआ पछतावा – India TV Hindi
टीवी अभिनेता अमित टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने हर तरफ सनसनी पैदा कर दी। अमित टंडन टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं और कई हिट टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने चर्चित सिंगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 1’ से अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद क्योंकि सास भी कभी बहू से लेकर ये हैं मोहब्बतें जैसे कई हिट शोज का हिस्सा रहे। लेकिन, अब अमित टंडन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अमित टंडन ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को चीट किया है और वो भी एक बार नहीं बल्कि कई बार।
पत्नी को कई बार किया चीट
सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने इंटरव्यू में अमित टंडन ने अपनी शादी, टीवी करियर और करण पटेल के साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की, वहीं सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात उनके रिश्तों के बारे में उनका खुलासा था। ‘दिल मिल गए’ अभिनेता ने स्वीकार किया कि 2017 में तलाक लेने और 2023 में सुलह करने से पहले उन्होंने कई महिलाओं के साथ अपनी पत्नी को धोखा दिया था।
क्या बोले अमित टंडन?
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए अमित टंडन ने कहा- “वो भी एक गर्म दिमाग वाली स्कॉर्पियन है और मैं भी मेष राशि वाला एक गर्म दिमाग का आदमी हूं। इसलिए जब हम लड़ते थे तो किसी ने भी हमें शांत होने के लिए नहीं कहा। वे हमें शांत होने और जाने के लिए कहते थे।” अगर हम अपने परिवार के साथ रहे तो हमारे अलग-अलग कमरे, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ और रिश्ते में दरारें बढ़ती गईं। हां, मेरा मतलब है कि कई बार मैंने अपनी इच्छाओं को अपने ऊपर हावी होने दिया। लेकिन, उसको पता चला तो उसने उसे बर्बाद कर दिया, लेकिन कुछ समय तक तो उसे कुछ पता भी नहीं था।”
कैसे दोबारा आए साथ?
अमित टंडन ने 2007 में रूबी टंडन से शादी की थी और 2017 तक उनकी शादीशुदा जिंदगी सबसे बुरे दौर तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों अलग हो गए और तलाक ले लिया, लेकिन बाद में वे फिर से एक साथ आ गए। अमित और रूबी ने 2023 में फिर शादी कर ली। उसी के बारे में बात करते हुए अमित ने कहा, “जब चीजें हमारे लिए एक साथ संभालना बहुत मुश्किल हो गईं, तो हमने 2017 में तलाक के लिए अर्जी डाल दी। हालांकि, वहां एक ऊपर एक उच्च शक्ति है, जैसा कि मैंने बताया है हम दोनों आगे बढ़ गए थे। मैं एक और रिश्ते में भी एंटर कर चुका था। हालांकि, मेरा मानना है कि चीजें पहले जैसी हो गई थीं और भगवान की कृपा से हम पिछले साल फिर से एक हो गए।’