पापा बोनी कपूर के बर्थडे पर इमोशनल हुए अर्जुन, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात – India TV Hindi
फिल्म निर्माता बोनी कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और उनके बेटे अर्जुन कपूर ने अपने पिता के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इस खास मौके पर अभिनेता ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें उनके पिता ‘सिंघम अगेन’ में उनके अभिनय की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस इमोशनल मैसेज को सुन एक्टर रो है, जिस सुनने के बाद किसी के भी आंखों से आंसू आ जाएंगे। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन ने बताया कि कैसे ये छोटे-बड़े खूबसूरत पल सब कुछ और खास बना देते हैं। उन्होंने अपने पिता के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि वह अपने पिता को हमेशा ऐसे हीगौरवान्वित महसूस करना चाहते हैं।
बोनी कपूर की बात सुन इमोशनल हुए अर्जुन
हाल ही में पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में अपनी नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर उस समय हैरान रह गए जब उनके पिता बोनी कपूर की ऑडियो क्लिप सुनाई गई। दिल को छू लेने वाले संदेश में बोनी ने अभिनेता के काम के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें गर्व है और कहा, ‘आपका सफर उतार-चढ़ाव के साथ बिल्कुल शानदार रहा है। अच्छा काम करते रहो और सिंघम अगेन में तुम्हें देखने के बाद मुझे लगता है कि तुमने जिस तरह का काम किया है, उसके साथ तुम्हारी जिंदगी में जल्द ही एक बहुत ही शानदार पारी आने वाली है।’
अर्जुन कपूर ने कही दिल की बात
बोनी कपूर ने आगे कहा, ‘इसलिए, मैं आपको अपनी शानदार सफलता के लिए बधाई देता हूं। मैं पूरी टीम को सफलता के लिए बधाई देता हूं और मुझे आप पर बहुत गर्व है। मैं यह कह रहा हूं। आप सबसे अच्छे बेटे हैं, जिसे में हमेशा आगे बढ़ता देखना चाहता हूं। मुझे अच्छा लगा कि आपने खुद पर बहुत मेहनत की है। अपने जो काम किया है वह सच में मुझे बहुत पसंद आया है। आगे भी ऐसे ही काम करते रहो।’ ये सुन अर्जुन कपूर की आंखें नम हो गई। उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद पापा। आप बिल्कुल वैसे ही हैं जैसा मैं हर पिता से उम्मीद करता हूं – सबसे अच्छे चीयरलीडर। मैं उनकी आवाज में भी राहत महसूस कर सकता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनकी आवाज में गर्व महसूस कर सकता हूं और मुझे खुशी है कि मैंने उन्हें गौरवान्वित किया। आप इसी के लिए काम करते हैं। यह सचमुच पहली बार है जब मैं सुन रहा हूं कि उन्हें फिल्म में मैं कितना पसंद आया, लेकिन धन्यवाद पापा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’
अर्जुन कपूर ने विलेन बन मचाई धूम
काम की बात करें तो अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की हाई-ऑक्टेन कॉप ड्रामा ‘सिंघम अगेन’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार हैं।
Latest Bollywood News