ये है इंडिया की नई OTT क्वीन, 2 साल में नहीं दी कोई हिट फिर भी है सुपरस्टार – India TV Hindi
पिछले कुछ सालों में, ओटीटी प्लेटफार्म्स ने दर्शकों को अपने घरों में आराम से देखने के लिए फिल्मों और वेब सीरीज का ढेर सारा कंटेंट दे दिया है। प्रसिद्ध नामों से लेकर कई उभरते कलाकारों तक ही पहले ओटीटी की दुनिया में एक्टिव थे, लेकिन अब कई मशहूर हस्तियों ने भी इन प्लेटफार्मों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। फोटो में नजर आ रही ये बच्ची भी एक ऐसी ही स्टार है, जो फिल्मों के साथ-साथ अब ओटीटी का भी जाना-माना नाम बनती जा रही है। ये अब ओटीटी पर छाई हुई हैं। क्या आप फोटो में नजर आ रही इस बच्ची का नाम बता सकते हैं। नहीं, तो चलिए आपको इनके बारे में और हिंट दे देते हैं।
कौन है फोटो में नजर आ रही बच्ची?
पिछले दिनों ये बच्ची अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही। खासतौर पर अपने तलाक को लेकर। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस है तो आप गलत हैं। फोटो में नजर आ रही ये बच्ची साउथ और पैन इंडिया स्टार सामंथा रुथ प्रभु हैं। सामंथा ने अपनी पर्सनल और हेल्थ संबंधी समस्याओं के कारण इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था और वह हाल ही में स्पाई-थ्रिलर शो ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आईं।
सिटाडेलः हनी बनी के लिए बटोर रही हैं तारीफें
राज और डीके द्वारा निर्देशित, स्पाई थ्रिलर एक्शन सीरीज़ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज में अपनी परफॉर्मेंस के लिए सामंथा की खूब तारीफ हो रही है। सामंथा साउथ इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम हैं और खुशी, महानती, यूटर्न, शाकुंतलम और मर्सल जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। अब वह अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘सिटाडेलः हनी बनी’ को लेकर चर्चा में हैं। सिटाडेलः हनी बनी से पहले सामंथा मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन 2’ में भी नजर आ चुकी हैं।
कर्जे में थे पिता
साउथ सिनेमा में सामंथा का करियर काफी लंबा रहा है और उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। सामंथा ने गौतम वासुदेव मेनन की 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसावे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि एक दौर में वह काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं। आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपनी पढ़ाी छोड़कर एक्टिंग का रुख करना पड़ा। कॉफी विद करण में भी बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा था जब उनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे, क्योंकि उनके पिता को कर्ज चुकाना था और इसने उनकी जिंदगी बदल दी। क्योंकि, उन्होंने पैसों के लिए एक्टिंग का रुख कर लिया था।
Latest Bollywood News