रियल में क्या है सात्विक लाइफस्टाइल? विवेक अग्निहोत्री ने बताए ये 4 प्वाइंट, राजसिक और तामसिक में भी बताया अंतर


मुंबई. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हर सामाजिक मुद्दे और फिल्मों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. अब उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यूजर्स को बताया है कि रियल में सात्विक लाइफ स्टाइल किसे कहते हैं. निर्देशक ने सात्विक लाइफ स्टाइल को 4 प्वाइंट बताए हैं. उन्होंने नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने ‘सात्विक लाइफस्टाइल’ लिखा है. वहीं, नोट में लिखा, “मैं कुछ समय से सात्विक जीवन शैली के बारे में खोज कर रहा हूं और लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि आखिर सात्विक लाइफ स्टाइल क्या है?”

विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “ज्यादातर लोग सोचते हैं कि सात्विक का संबंध सिर्फ हमारे भोजन से है. लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ है.” उन्होंने यूजर्स को समझाते हुए बताया पहला बातचीत है, आप एक ऐसे मित्र की कल्पना करें, जो पहले तो अच्छी बातचीत करता है (सात्विक), फिर गपशप करने लगता है (राजसिक) और बाद में हर चीज के बारे में शिकायत करने लगता है (तामसिक).

सात्विक लाइफस्टाइल के 4 प्वाइंट वाली पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @vivekagnihotri)

दूसरा प्वाइंट है स्थान, आप ध्यान कक्ष (सात्विक) बनाम शॉपिंग मॉल (तामसिक) के बारे में सोचिए. अगर उस ध्यान कक्ष में कोई आपको सही या गलत के बारे में ज्ञान दे रहा है, तो यह थोड़ा (राजसिक) हो रहा है. जब वही व्यक्ति हर किसी के तरीकों की आलोचना करता है तो यह पूरी तरह (तामसिक) है.

विवेक अग्निहोत्री लक्ष्य को तीसरा प्वाइंट बताया

विवेक अग्निहोत्री ने तीसरा प्वाइंट लक्ष्य को बताते हुए कहा एक स्पष्ट, केंद्रित लक्ष्य निर्धारित करना (सात्विक) बहुत अच्‍छा है. इसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना (राजसिक) सराहनीय है. लेकिन अगर उस लक्ष्य को प्राप्त करने का मतलब दूसरों के पैरों पर पैर रखना या लोगों को चोट पहुंचाना (तामसिक) है, तो हम मुद्दे से भटक रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री विचार को बताया चौथा प्वाइंट

“द वैक्सीन वॉर” निर्देशक ने बताया कि विचार या राय चौथा बिंदु है. विचारशील राय रखना और आलोचनात्मक होना (सात्विक) ठीक है. बहस और टकराव में पड़ना (राजसिक) कम ठीक है. गाली-गलौज, धमकी या ट्रोलिंग का सहारा लेना (तामसिक) एक अलग ही कहानी है. सात्विकता की खोज का मतलब है संतुलन पाना और अतिवाद को हावी न होने देना. मेरे लिए सात्विक जीवन शैली एक सरल, शांत और आध्यात्मिक जीवन जीने का तरीका है. एक ज्ञानी द्वारा दिए गए इन उदाहरणों ने मुझे बदल दिया, आशा है कि यह आपकी भी मदद करेगा.”

Tags: Vivek Agnihotri



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.