वनडे सीरीज से अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी, टीम को लगा करारा झटका – India TV Hindi
Wanindu Hasaranga SL vs NZ Series: न्यूजीलैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को बुरी तरह से हराने के बाद इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। वहां पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है और अब बारी वनडे मैचों की है। दो मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। अब वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जाता है कि रविवार को जब वे दूसरे टी20 मैच में खेल रहे थे, तब उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। पहले तो लगा कि वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन बाद में पता चला कि अब वे खेलने की स्थिति में नहीं है। लिहाजा अब वे पूरी वनडे सीरीज मिस करने वाले हैं।
वनडे सीरीज से पहले जब वानिंदु हसरंगा टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेल रहे थे, तब वे विकेट के बीच लंगड़ाते हुए दौड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच खबर है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आनन फानन में फैसला लेते हुए तय किया है कि वानिंदु हसरंगा की जगह दुशान हेमंथा को टीम में शामिल किया गया है। दुशाना हेमंथा लेग स्पिनर हैं और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वानिंदु हसरंगा की भी यही ताकत है। यानी श्रीलंका ने करीब करीब लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।
दुशाना हेमंथा को मिलेगा वनडे सीरीज में मौका
दुशान हेमंथा भी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो अब तक पांच वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन हसरंगा की कमी तो श्रीलंका को जरूर खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में हसरंगा ने कुल छह विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की थी। पहले मैच में उन्हें दो और दूसरे में चार विकेट मिले थे। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। साथ ही बल्ले से उन्होंने जो रन बनाए हैं, वे तो अगल से हैं ही। अब इस कमी को श्रीलंका की टीम कैसे मैनेज करती है, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भी उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब उनके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्हें भी चोट लगी है और पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए हैं। लॉकी फर्ग्यूसन ने तो श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हैट्रिक भी ली थी, लेकिन अब वे आगे के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। तीन वनडे मैचों सीरीज का पहला मैच बुधवार को है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए काफी अहम है। जो अगले साल फरवरी में खेले जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा ऐसा सवाल; दिया दिलचस्प जवाब
Latest Cricket News