सबसे देर तक चलने वाली फोन कॉल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज है ड्यूरेशन – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए इस फोन कॉल में कई तरह के नियम भी निर्धारित किए गए थे।

आज अगर हमारी जिंदगी से जुड़े की सबसे खास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बात की जाए तो मोबाइल मोन का सबसे पहले नाम लिया जाएगा। मोबाइल अब हमारी जिंदगी के डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। हम लोग दिन भर अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट से लेकर एंटरटेनमेंट तक इसका जमकर इस्तेमाल करते हैं। दिन भर में हम कई बार इससे कॉल करते हैं लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल फोन से सबसे देर तक किसने बात की होगी और उस कॉल की ड्यूरेशन क्या रही होगी?

सामान्य तौर पर हम लोग जब भी किसी से फोन पर बात करते हैं तो 10-20 मिनट या फिर आधे घंटे तक लगातार बात करते हैं। कई बार कुछ लोग अपने खास लोगों से 1 से लेकर 2 घंटे तक भी बात कर लेते हैं।  लेकिन आपको जानकार यह हैरानी होगी कि मोबाइल फोन पर चलने वाली एक ऐसी कॉल भी थी जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था।

फोन कॉल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि साल 2012 में एक फोन कॉल की ड्यूरेशन इतनी ज्यादा कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई थी। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस फोन कॉल की ड्यूरेशन 46 घंटे की थी। इसमें फोन को बिना कट किए लगातार 46 घंटे बात की गई थी। 

यह फोन कॉल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के Eric R. Brewster और Avery A. Leonard के बीच में की गई थी। दोनों लोगों ने फोन कॉल को बिना कट किए लगातार 46 घंटे 12 मिनट 52 सेकंड तक बात की थी। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस सबसे लंबी कॉल की सबसे बड़ी खास बात यह थी कि इसमें किसी को भी 10 सेकंड से ज्यादा देर तक चुप रहने की इजाजत नहीं थी। हालांकि दोनों लोगों की हेल्थ पर किसी तरह का बुरा असर न पड़े इसके लिए उन्हें हर एक घंटे में 5 मिनट का ब्रेक दिया जाता था। 

2009 में भी बना था विश्व रिकॉर्ड

बता दें कि Eric R. Brewster और Avery A. Leonard यह फोन कॉल एक चिट-चैट शो में आयोजित की गई थी। इस फोन कॉल से पहले 2009 में भी सबसे लंबी फोन कॉल का रिकॉर्ड बना था। उस समय लगातार 51 घंटे तक कॉल पर बातचीत की गई थी। यह फोन कॉल सुनील प्रभाकर ने की थी। हालाकि उस फोन कॉल में उनके साथ कॉल पर अलग अलग पॉर्टनर थे।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 Ultra 200MP की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart-Amazon दे रहे तगड़ा डिस्काउं





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.