सरोज खान करती थीं गाली-गलौज! कड़क लहजे में ही क्यों करती थी बात? कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने बताई बड़ी वजह


नई दिल्ली. फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान को दुनिया को अलविदा कह 4 साल हो गए हैं, लेकिन डांस के बारे में जब भी बात होती है, तो उनका जिक्र जरूर होता है. अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में, उन्होंने भारतीय सिनेमा को ऐसा योगदान दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी प्रतिष्ठा और बॉलीवुड में उनके इस योगदार को देखते हुए, इंडस्ट्री के ही कई लोगों ने अक्सर उन्हें ‘कठोर’ या सख्त व्यवहार के बारे में किस्से शेयर किए. हाल ही में कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने उनके बारे में बात की और बताया वो कड़क मिजाज की क्यों थीं.

सरोज खान बॉलीवुड की सबसे फेमस कोरियोग्राफर रहीं. माधुरी दीक्षित, करीना कपूर से लेकर शाहरुख खान समेत कई सितारों को उन्होंने अपने इशारों पर नचाया है. लेकिन बताया जाता है कि सरोज खान अपने काम को लेकर जितनी सीरियस थी. उतना ही वह एक्ट्रेस को भी झाड़ कर रखती थीं. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट ‘भारती टीवी क्लिप्स’ पर बात करते हुए, टेरेंस ने कहा, ‘जो लोग पूछते थे, ‘वह गाली क्यों देती थीं या इतना रूखा व्यवहार क्यों करती थीं’, उन्हें यह जानना चाहिए कि इस इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए काम करना बेहद कठिन है.

‘इंडस्ट्री उनके अंदर की महिला को मार देती है’
टेरेंस ने आगे कहा कि इस इंडस्ट्री आज भी पुरुष प्रधान है. महिलाओं के लिए इस इंडस्ट्री में काम करना बेहद मुश्किल है. उन्हें रफ और स्ट्रांग बनना पड़ता है इंडस्ट्री की निर्दयता उनके अंदर की महिला को मार देती है. उन्हें इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए पुरुषों जैसा बनना पड़ता है.’

‘महिला कोरियोग्राफर ज्यादा गाली-गलौज करती हैं, क्योंकि…’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आपने ध्यान दिया है या नहीं, लेकिन पुरुष कोरियोग्राफर महिलाओं की तुलना में अधिक शांत होते हैं. महिला कोरियोग्राफर पुरुषों की तुलना में अधिक गाली-गलौज करती हैं… और मैं आपको बताऊंगा क्यों, क्योंकि उन्हें बार-बार साबित करना पड़ता है कि ‘अरे, मुझे हल्के में मत लो, नहीं तो मैं तुम्हें सबक सिखा दूंगी.’ टेरेंस ने कहा, ‘हम पुरुषों को यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन एक महिला के रूप में, आपको इस पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में ऐसा करना पड़ता है. यह दुखद है. लोगों ने उनकी अंदर की महिलाओं को मार डाला. इसीलिए वे पुरुषों की तरह व्यवहार करती हैं, चलती हैं और बात करती हैं.’

2000 से ज्यादा गानों को किया कोरियोग्राफ
आपको बता दें कि सरोज खान ने बॉलीवुड में 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है, जिसमें से ज्यादातर हिट रहे. जैसे हवा-हवाई, एक-दो-तीन और चोली के पीछे क्या है. उनका जन्म 22 नवंबर 1948 को बॉम्बे स्टेट में एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनका असली नाम निर्मला नागपाल था। उनके माता-पिता ने फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू करने से पहले उनका नाम निर्मला से बदलकर सरोज कर दिया था, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके रूढ़िवादी परिवार को पता चले कि उनकी बेटी फिल्मों में काम करती है.

14 साल की उम्र में बन गई थीं मां
13 साल की उम्र में सरोज खान ने डांस गुरु बी सोहनलाल से शादी की, जो उस समय 43 साल के थे. 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. पहले बच्चे के जन्म के बाद सरोज को पता चला कि सोहनलाल पहले से शादीशुदा हैं और उनके चार बच्चे हैं. बाद में, उन्होंने एक बिजनेसमैन सरदार रोशन खान के साथ घर बसाया और उनसे शादी की. शादी के लिए उन्होंने इस्लाम धर्म भी अपना लिया.

Tags: Bharti Singh, Entertainment news., Saroj Khan



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.