साथ नजर आए अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट, ‘हेरा-फेरी 3’ को लेकर पूछे सवाल


नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी’ के को-स्टार अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फैंस को हिंट दिया कि अभी वह ‘हेरा फेरी’ नहीं बल्कि कूडो टूर्नामेंट के साथ वापसी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो मोंटाज शेयर कर सुनील शेट्टी ने फैंस को हैरान कर दिया है. अपनी इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा वापस आ गया है! लेकिन अभी हेरा फेरी नहीं…सिर्फ एक्शन! 16वें कूडो इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए अक्षय कुमार तैयार! सुनील शेट्टी की इस पोस्ट में हेरा फेरी स्टार्स साथ में नजर आ रहे हैं. तीनों चार्टर्ड प्लेन में चढ़ते और काम की जगह पर जाते नजर आ रहे हैं. ‘धूम धड़ाका ऑर्केस्ट्रा’ शब्द भी 2006 में रिलीज हुई हेराफेरी से लिया गया है.

सुपरहिट जोड़ी की वो फ्लॉप फिल्म, मेकर्स ने जिस पर पानी की तरह बहाया था पैसा, दर्शकों को तरसते रह गए थे थिएटर

अमेरिकी फिल्म से इंस्पायर्ड थी 2000 में आई सुपरहिट
‘हेरा फेरी’ पहली बार 2000 में रिलीज हुई थी. प्रियदर्शन निर्देशित कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का ढेरों प्यार मिला. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल के साथ ओम पुरी और गुलशन ग्रोवर भी अहम रोल में थे. फिल्म ‘हेरा फेरी’ 1989 की मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की रीमेक है, जो 1971 की अमेरिकी फिल्म ‘सी द मैन रन’ से इंस्पार्यड थी.

suniel.shetty

फिल्म के दूसरे पार्ट ने भी मचाया था धमाल
इस बीच फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो यह दो किरायेदारों, राजू और श्याम और उनके मकान मालिक बाबूराव गणपतराव आप्टे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. उन्हें क्रॉस-कनेक्शन के ज़रिए फिरौती के लिए कॉल आती है और वे फिरौती मांगने की योजना बनाते हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था. यह पिछली फिल्म की घटनाओं पर आधारित है, किस्मत का एक ऐसा मोड़ आता है जब राजू (कुमार), श्याम (शेट्टी) और बाबू (रावल) की जिंदगी बदल जाती है और उन्हें एक धोखेबाज अनुराधा (बासु) धोखा दे देती है। फिल्म कॉमेडी और शानदार कलाकारों के साथ दर्शकों के दिलों में खासा स्थान बना चुकी है।

बता दें कि ‘हेरा फेरी’ को कॉमेडी फिल्मों में एक मील का पत्थर माना जाता है, साथ ही यह अब तक बनी बेहतरीन सीक्वल में से एक है.

Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Suniel Shetty



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.