सोकर उठते ही महिला के सिर में हुआ दर्द, समझ रही थी मामूली बात, जांच में निकली ऐसी चीज, खिसकी पैरों तले जमीन!
अक्सर हम अपने शरीर से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याओं पर ध्यान नहीं देते और उसे नजरंदाज करते चलते हैं. पर कई बार ये छोटी समस्याएं बड़ी बन जाती हैं. जब डॉक्टर के पास पहुंचते हैं, तब पता चलता है कि वो उतनी भी मामूली नहीं थी, जितनी हम समझ रहे थे. एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ, जिसके सिर में अचानक एक दिन दर्द होने लगा. जब वो सोकर उठी तो उसके सिर में दर्द और आंखों में सूजन (Shocking diagnosis after headache) नजर आई. वो उसे मामूली बात समझ रही थी. पर जब उसने जांच की तो ऐसी चीज निकली, जिसे जानकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई!
मिरर वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड की 41 साल की निकी बेनेट (Nikki Bennett) को जब दर्द हुआ, तो उन्होंने अपने लक्षणों को गूगल पर देखा. उनके लक्षण टेंपोरल अर्टेराइटिस से मैच कर रहे थे. इस स्थिति में नसों में सूजन आने लगती है. जब वो पहली बार अस्पताल गईं, तो शुरुआती टेस्ट में कुछ खास नहीं निकला. हालांकि, बाद में उनके डॉक्टर ने उन्हें सीटी स्कैन कराने को कहा. इस स्कैन से पता चला कि उनके ब्रेन के बाएं भाग के अगले हिस्से में मांस का बढ़ा हुआ टुकड़ा है, जो असल में ट्यूमर था.
निकी और उसके पति. (फोटो: Nikki Bennett/Cover Images)
दिमाग में निकला ट्यूमर
निकी ने बताया कि ट्यूमर के पता चलने से पहले उनकी जिंदगी बहुत मस्त चल रही थी. उन्होंने अपना प्रोफेशन बदला था, वो अकाउंटेंसी विभाग से कस्टमर सर्विस में शिफ्ट हुई थीं. पिछले साल भी उन्हें सिर दर्द हुआ था, तब डॉक्टर ने उन्हें स्टेरॉयड्स खाने को दिए थे. पर जब सिर दर्द के साथ आंखों के ऊपर सूजन दिखने लगी, तो उन्हें लगा कि अब उन्हें दोबारा डॉक्टर के पास जाना चाहिए. डॉक्टरों को भी पहले लगा था कि उन्हें कुछ नहीं होगा. उन्होंने शुरुआती स्कैन सिर्फ निकी को तसल्ली देने के लिए किया, जिससे वो परेशान होना बंद कर दें. पर एक संतरे के साइज के ट्यूमर के बारे में जब उन्हें पता चला, तो उनके होश उड़ गए.
महिला हो गया मेनिंजाइटिस
वो फौरन वॉल्टन सेंटर एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में भर्ती हो गईं. डॉक्टरों को ये देखकर हैरानी हुई कि इतने बड़े ट्यूमर के बावजूद भी कैसे जिम जा रही हैं या फिर ड्राइविंग कर रही हैं क्योंकि उन्हें कभी भी अटैक आ सकता था. उनके ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकाल दिया गया और करीब 10 दिनों बाद वो डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गईं मगर उन्हें दोबारा सिर में दर्द होने लगा. डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल दोबारा भर्ती होने को कहा. जांच में पता चला कि उन्हें मेनिंजाइटिस हो गया है, जो एक प्रकार की दिमाग में कंडीशन है, जो वायरस या बैक्टीरिया की वजह से होती है. अबकी बार वो साढ़े 3 हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं. अब जनवरी में उनकी स्कल रिप्लेसमेंट सर्जरी होनी है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 09:11 IST