‘हार्ट अटैक आ जाएगा’, हर शॉट के बाद कोने में रोते थे शाम कौशल, शाहरुख खान की फिल्म से जुड़ा है मामला


नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. रिलीज के बाद मूवी सुपरहिट हुई थी. ‘ओम शांति ओम’ में एक फायर सीन है, जहां शाहरुख, दीपिका की जान बचाते हैं. इस सीन की शूटिंग के दौरान एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल की आंखों से कई बार आंसू छलक पड़े थे. लगभग 18 सालों बाद यह खुलासा खुद उन्होंने ही किया है.

फ्राइडे टॉकीज को दिए इंटरव्यू में एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने बताया कि ‘ओम शांति ओम’ के फायर सीन को शूट करने के दौरान वह बहुत  चिंता में रहते थे. उन्हें लगता था कि कहीं कुछ गड़बड़ न हो जाए. शाम कौशल ने कहा, ‘ओम शांति ओम में एक सीन था, जिसमें आग लगी होती है जिसमें शाहरुख और दीपिका हैं. उसके लिए फिल्म सिटी में एक सेट लगाया हुआ था. उसी के अंदर आग लगानी थी, तभी वीएफएक्स इतना नहीं था. लगभग 18 साल पुरानी बात है. तीन कैमरे थे और 70 लोग मेरी टीम के थे, जिन्हें आग लगानी है और उसी वक्त बुझानी भी है.’

‘मुझे अपनी बीवी का खून लाकर दो’, व्यापारी ने खूंखार जिन्न से किया सौदा, रूह कंपा देगी Horror फिल्म की कहानी

हर शॉट के बाद कोने रोते थे शाम कौशल
शाम कौशल ने आगे कहा, ‘अगर किसी भी पर्दे पर 2 सेकंड भी आग ज्यादा समय तक रही तो फिर बड़ी घटना हो सकती है. उस समय सवा 100 लोग सेट के अंदर होते थे. चार-पांच दिन शूटिंग चली थी. जब शॉट हो जाता था तो मैं साइड में जाकर रोता था, क्योंकि आप भगवान नहीं है, लोग आप पर भरोसा करते हैं. शाहरुख खान ने कहा था कि पाजी कोई दिक्कत नहीं है, मैं निकल जाऊंगा. मैं सच्ची बोलता हूं कि शूटिंग के दौरान कई बार मुझे ऐसा लगा कि हार्ट अटैक आ जाएगा.’

कई फिल्मों के लिए किया काम
बताते चलें कि शाम कौशल पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम कर रहे हैं. उन्होंने कई बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स साथ काम किया है. वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘पीके’, ‘पद्मावत’, ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. अपने पेशे में जोखिम को लेकर शाम कौशल का कहना है कि, ‘सच कहूं तो, कुछ भी आसान नहीं होता है. मैं हर दिन सेट पर डरते हुए जाता हूं कि सब कुछ ठीक से हो जाए.’

Tags: Deepika padukone, Entertainment news., Farah khan, Shah rukh khan



Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.