‘हिंदुओं ने कभी मुसलमानों…’, सीरीज में धार्मिक एंगल छुपाने पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, निखिल आडवाणी को दी नसीहत
मुंबई. निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का टीजर हाल में ही रिलीज हुई. टीजर में दिखाया गया कि भारत की आजादी और सत्ता पर आसीन होने की इस कहानी में महात्मा गांधी ने सरदार पटेल के बदले जवाहर लाल नेहरु को चुना. इसके बाद कई सीन है. सीरीज 15 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. सीरीज रिलीज से पहले ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इसके डायरेक्टर की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने सीरीज में भारत विभाजन के दंगों के धार्मिक पक्ष को नहीं दिखाया है.
विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर न्यूजपेपर की कटिंग शेयर की, जिसमें निखिल आडवाणी ने ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ को लेकर इंटरव्यू दिया. इसमें निखिल ने कहा कि सीरीज में हिंसा का धार्मिक एंगल नहीं दिखाया गया है. विवेक ने न्यूजपेपर कंटिंग की लाइनों को हाइलाइट किया है. उन्होंने निखिल से विभाजन के दौरान हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की सच्चाई दिखाने का आग्रह किया.
विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट.
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा,”प्रिय निखिल, हिम्मत दिखाओ. अगर आप भारत के विभाजन के हिंसक, सांप्रदायिक इतिहास को दिखाने जा रहे हैं, तो कम से कम यह दिखाने की हिम्मत तो रखो कि अपराधी कौन था और पीड़ित कौन था. सबसे पहले, यह सिर्फ़ दंगा नहीं था: यह हिंदुओं का नरसंहार था और इसका धार्मिक रंग था: हरा.”
हिंदुओं ने कभी मुसलमानों से भारत छोड़ने के लिए नहीं कहाः विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, “दूसरा, हिंसा सिर्फ़ धर्म के कारण हुई थी और उस धर्म का नाम इस्लाम था. हिंदुओं ने कभी मुसलमानों से भारत छोड़ने के लिए नहीं कहा.” विवेक ने ‘फ़्रीडम एट मिडनाइट’ में कथित तौर पर इतिहास को वाइटवॉश करने के लिए निखिल आडवाणी की आलोचना की.
इतिहास को व्हाइटवॉश कर रहे हैं निखिल आडवाणी?
विवेक अग्निहोत्री ने निराशा जताई और लिखा, “आप हमारे इतिहास को व्हाइटवॉश करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, या जैसा कि वोक कहते हैं, गैसलाइटिंग? अगर आपको करना ही है तो अपनी आत्मा बेच दें, लेकिन हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ न करें. अगर आप कभी महाभारत बनाते हैं, तो क्या पूरा युद्ध ब्लैक एंड व्हाइट में इस तरह से धुंधला हो जाएगा कि कोई नहीं जान पाएगा कि कौन धर्म के लिए खड़ा था और कौन नहीं? सत्य के साथ खड़े रहें. सिर्फ़ जागरूक न बनें: कुछ हिम्मत रखें.”
Tags: Vivek Agnihotri, Web Series
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 13:50 IST