‘हिन्दू नौजवान को मां-बाप अच्छे संस्कार नहीं दे रहे’, तौकीर रजा का विवादित बयान – India TV Hindi
अक्सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से कई विवादित बयान जारी किए हैं। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में तौकीर रजा ने कहा है कि जयपुर में जो मेरा बयान था वो हुकूमत के लिए था कि हुकूमत की रूह कांप जाएगी लेकिन उसको ऐसे पेश किया गया कि वह हिन्दू समाज के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। तौकीर रजा ने कहा कि हमारे नौजवान हमारे कंट्रोल में है और हमने उन्हें कंट्रोल में रखा हुआ है। और किसी भी हालात में कानून हाथ में नहीं लेना है। लेकिन इसका मतलब नहीं है कि हमारे नौजवान बुजदिल है। हम मुल्क में शांति ही चाहते हैं।
मैं हिन्दुओं के बारे में ज्यादा सोचता हूं- तौकीर
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मैं हिन्दू समाज के बारे में ज्यादा सोचता हूं। हजारों मुस्लिम लड़कियों को हिंदू लड़के बहका कर ले गए। क्या हजारों हिन्दू लड़कियों का उन हिन्दू लड़कों पर अधिकार था कि नहीं? तौकीर रजा ने आगे कहा कि हमारे हिन्दू नौजवान को उनके मां बाप अच्छे संस्कार नहीं दे रहे। मां बाप को उनपर भी नजर रखनी चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तौकीर रजा ने ये भी कहा कि मेरी बातें देश हित में होती हैं।
पीएम मोदी पर भी की टिप्पणी
मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी को लेकर भी टिप्पणी की है। रजा ने कहा कि पीएम ने जैसा कहा एक रहोगे तो सेफ रहोगे। पीएम को पीएम की हैसियत से बात करनी चाहिए। वो 140 करोड़ लोगों के पीएम हैं। उन्होंने ये बात सिर्फ हिंदुओं के लिए नहीं कही होगी बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लोगों के लिए कही होंगी।
पाकिस्तान मुसलमानों का बनाया हुआ नहीं- तौकीर रजा
तौकीर रजा ने कहा कि अगर घुसपैठिया अवैध तरीके से हमारे मुल्क में आ रहा है तो ये हमारी सरकार की नाकामी है। सिक्योरिटी फोर्सेज पर सवाल उठाना चाहिए न कि यहां के मुसलमानों पर। तौकीर रजा ने आगे कहा कि अखंड भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान तक है। अगर हिंदुस्तान में इतनी ताकत है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश को भारत में शामिल करे। तौकीर रजा ने कहा कि पाकिस्तान मुसलमानों का बनाया हुआ नहीं है। बल्कि जो मुसलमानों से नफरत करता था उसने पाकिस्तान बनाया। जिसका RSS और हिन्दू महासभा ने समर्थन किया।
ये भी पढ़ें- यूपी में जर्मनी के नागरिक को 14 महीने जेल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
‘कचरे से बिजली’ प्रोजेक्ट: कैसे घुट रहा है दिल्ली के 10 लाख लोगों का दम? रिपोर्ट में बड़ा दावा
Latest India News