होटल बुकिंग में कभी दिया है ये जरूरी डॉक्यूमेंट, अगर हां तो बैंक खाते पर नजर रखें – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए होटल जैसी जगहों पर कभी भी ओरिजनल आधार कार्ड न दें।

What is Masked Aadhaar Card: आमतौर पर जब भी किसी OYO Hotel या फिर किसी दूसरे होटल पर रुकने के लिए रूम की बुकिंग कराई जाती है तो चेक इन और चेक आउट के प्रॉसेस के दौरान ग्राहकों से आधार कार्ड मांगा जाता है। ऐसे में लगभग 99 पर्सेंट लोग ऐसे होते हैं जो आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी होटल में देते हैं। आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि आपका ऐसा करना कितनी बड़ी गलती है और इससे कितनी बड़ी परेशानी हो सकती है। आपके ओरिजनल आधार कार्ड की कॉपी से कोई भी आपका पर्सनल डेटा चोरी कर सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकता है। 

Masked Aadhaar Card का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट को सेफ रखना चाहते हैं तो इसका सबसे कारगर तरीका है कि होटल में रूम बुक करते समय कभी भी आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी न दें। ऐसी जगहों पर हमेशा ही Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल करें। Masked Aadhaar Card आधार कार्ड आपको साइबर फ्रॉड से बचने में मदद करेगा। 

अगर आपने Masked Aadhaar Card का अब तक इस्तेमाल नहीं किया है और इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं को Masked Aadhaar Card क्या होता है और इसकी किस-किस जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साइबर और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए रहें सतर्क

आधार कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। बैंक अकाउंट ओपन कराने से लेकर स्कूल में एडमिशन तक हर जगह पर आधार कार्ड जूरूरी हो गया है। इसका इस्तेमाल हर उस जगह पर अनिवार्य है जहां पर वेरिफिकेशन की जरूरत होती है। आधार कार्ड में आपकी डेमोग्रॉफी, पर्सनल और बैंक डिटेल्स जुड़ी होती हैं। इसलिए बिना सोचे समझे किसी को भी अपना ओरिजनल आधार कार्ड या फिर इसकी फोटो कॉपी देने से बचना चाहिए। 

आधार कार्ड पर लिखी डिटेल्स का इस्तेमाल करके कोई भी आपको भारी भरकम नुकसान पहुंचा सकता है। आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके इसके लिए UIDAI आधार धारकों को Masked Aadhaar Card की सुविधा देता है। यह आपके आधार कार्ड का एक डुप्लीकेट वर्जन होता है। 

Masked Aadhaar Card की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि जब आप इसे डाउनलोड करते हैं तो इस पर लिखे शुरुआधार 8 अंको को ब्लर कर दिया जाता है। मतलब Masked Aadhaar Card में आपको सिर्फ अंतिम 4 अंक ही साफ साफ दिखाई देते हैं। ऐसे में कोई भी आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। आधार नंबर हाइड होने से आपका आधार कार्ड पूरी तरह से सेफ हो जाता है। 

Masked Aadhaar Card इस तरह करें डाउनलोड

  1. Masked Aadhaar Card को डाउनलोड करने के लिए आपको Uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. अब वेबसाइट पर ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको नेक्स्ट स्टेप में आधार नंबर भर कर कैप्चा को फिल करना होगा। 
  4. अब आपके आधार नंबर  से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा। 
  5. OTP डालकर आपको वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा।
  6. वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपके सामने डाउलनोड का ऑप्शन आ जाएगा। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  7. अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं? इसे यस करने के लिए आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  8. अब आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- iPhone में भी मिलने लगा Call Recording वाला फीचर, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.