अकाय कोहली की वायरल तस्वीरों का फैक्ट चैक: अनुष्का-विराट के बेटे की पहली झलक सामने आने का दावा गलत, विराट से हुई थी बच्चे की तुलना
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे दिन अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पर्थ के स्टेडियम पहुंची थीं। स्टेडियम से विराट का समर्थन करती हुईं अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जब विराट ने शतक लगाता तब भी अनुष्का पर हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं। अब स्टेडियम से एक बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की तस्वीरें बताया जा रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर के फैक्ट चैक में सामने आया कि तस्वीरें अकाय की नहीं हैं।
स्टेडियम में बैठी हुईं अनुष्का शर्मा की तस्वीरों में पीछे तरफ एक आदमी को देखा जा सकता है, जो गोद में एक नन्हें बच्चे को पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर उस बच्चे की तस्वीरों को अकाय कोहली की बताते हुए वायरल किया जा रहा है।
दैनिक भास्कर ने तस्वीरों का फैक्ट चैक किया तो सामने आया कि तस्वीरें अकाय कोहली की नहीं हैं। दैनिक भास्कर के करीबी सूत्र ने बताया है, कुछ तस्वीरें सर्कुलेट की जा रही हैं, जिन्हें विराट-अनुष्का के बेटे अकाय की बताया जा रहा है। हालांकि ये जानकारी गलत है और वो तस्वीरें अकाय की नहीं हैं।
विराट कोहली से हुई वायरल हुए बच्चे की तुलना
स्टेडियम से बच्चे की तस्वीर वायरल होने के बाद हर कोई उसकी तुलना विराट कोहली के बचपन की तस्वीरों से की जा रही है। तस्वीरों को इस तरह दिखाया गया है, जिसमें वो बच्चा हूबहू विराट के बचपन की तस्वीरों जैसा लग रहा है।
बताते चलें कि कपल बच्चों की तस्वीरें शेयर जरूर करते हैं, लेकिन कभी उनका चेहरा रिवील नहीं करते।
बच्चों की प्राइवेसी को लेकर सख्त हैं विराट अनुष्का
बताते चलें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने बच्चों की तस्वीरें पोस्ट करना पसंद नहीं करते, न ही उन्हें बच्चों की तस्वीरें क्लिक करवाना पसंद है। जनवरी 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान स्टेडियम से वामिका की तस्वीरें सामने आई थीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अनुष्का और विराट ने भड़कते हुए तस्वीरें हटाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था, ‘हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई हैं और लोग इन फोटोज को लगातार शेयर कर रहे हैं। हम सभी को बताना चाहते हैं कि जब ये तस्वीरें क्लिक की गई तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजरें हम पर ही हैं। बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हमें खुशी होगी अगर वामिका की तस्वीरें क्लिक नहीं की जाएंगी और कहीं पब्लिश न की जाएंगी। इसकी वजह हम आपको पहले भी बता चुके हैं।
क्यों बच्चों को दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं विराट-अनुष्का
विराट कोहली ने फैसला लिया है कि जब तक उनकी बेटी समझदार नहीं हो जाती, वह उन्हें सोशल मीडिया और कैमरे से दूर रखेंगे। इसलिए आज तक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कभी भी वामिका की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में रिक्वेस्ट भी की थी कि कोई वामिका की फोटो न ले। इसी तरह कपल बेटे अकाय को भी दुनिया की नजरों से दूर रखते हैं।