अगले महीने है छुट्टियों की भरमार, कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए लिस्ट – India TV Hindi


Photo:FILE बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays in December 2024: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहारों और रीजनल व नेशनल हॉलीडेज के अलावा दिसंबर में कुल 5 रविवार और 2 शनिवार बैंक बंद रहने वाले हैं। भारत में बैंकों की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन हो सकती हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से कोई जरूरी काम निपटाना है, तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। वैसे तो अधिकतर बैंकिंग काम मोबाइल बैंकिंग से ही हो जाते हैं। लेकिन लोन लेने जैसे कई कार्यों के लिए आज भी बैंक ब्रांच जाना पड़ जाता है। आइए जानते हैं कि दिसंबर महीने में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं।

दिसंबर 2024 में बैंकों की छुट्टियां

 

  • 1 दिसंबर को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 दिसंबर (शुक्रवार) को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 दिसंबर (मंगलवार) को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 दिसंबर (शनिवार) को दूसरे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 दिसंबर (बुधवार) को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर (गुरुवार) को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर (बुधवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 दिसंबर (शुक्रवार) को क्रिसमस सेलीब्रेशन के अवसर पर नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 दिसंबर (शनिवार) को चौथे शनिवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 दिसंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 दिसंबर (सोमवार) को यू किआंग नंगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 दिसंबर (मंगलवार) को नए साल की पूर्वसंध्या/लोसोंग/नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.