अचानक बदल दिया था ‘गदर 2’ का क्लाइमैक्स, अमीषा पटेल ने किया दावा- ‘मेरी जानकारी के बिना हुई थी शूटिंग’


नई दिल्ली. साल 2023 में रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया था. ‘गदर 2’ में सनी देओल तारा सिंह बने थे. वहीं, सकीना के किरदार में अमीषा छा गई थीं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान और रिलीज के बाद भी अमीषा पटेल ने कई बार डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ अपने मतभेदों के बारे में संकेत दिए थे. अब एक्ट्रेस ने ‘गदर 2’ के क्लाइमैक्स को लेकर नया खुलासा किया है.

अमीषा पटेल के फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर यूट्यूब लिंक शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि अनिल शर्मा ने फिल्म के शुरुआती क्लाइमैक्स में अमीषा पटेल को विलेन को मारते हुए दिखाने का प्लान था, लेकिन उन्होंने बेटे उत्कर्ष शर्मा को हाइलाइट करने के लिए आखिरी समय में क्लाइमैक्स में बदलाव कर दिया था. फैन ने अमीषा पटेल को टैग करते हुए लिखा, ‘हम जानना चाहते हैं कि क्या यह सच है?’

(फोटो साभार: X@ameesha_patel)

अमीषा पटेल ने किया खुलासा
फैन के इस पोस्ट पर अमीषा पटेल ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हां, डायरेक्टर ने सकीना को बताया था कि वह विलेन को मारेगी, लेकिन क्लाइमैक्स की शूटिंग मेरी जानकारी के बिना हुई.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जो बीत गया सो बीत गया, अनिल जी परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें इस बात की जानकारी है और मुझे यकीन है कि अब उन्हें भी बुरा लग रहा होगा. गदर 2 ने पहले ही इतिहास रच दिया है. अब आगे बढ़ने का समय है.’

शूटिंग के दौरान नहीं होती थी बात
इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए अमीषा पटेल ने बताया था कि, ‘शूटिंग के दौरान ज्यादातर समय मैं अनिल शर्मा से बात नहीं करती थी. मुझे जो कुछ भी बताना होता था, वो मुझे उनके असिस्टेंट डायरेक्टर्स के माध्यम ही बताया जाता था. हमारे बीच क्रिएटिव डिफरेंस होते थे और यह सिलसिला चलता रहा. हम लड़ते थे, फिर सुलह कर लेते थे.’

बॉलीवुड से लिया खलनायक, 7 देशों में दिन-रात चली शूटिंग, DISASTER होने की कगार पर पहुंची 350 करोड़ी फिल्म

‘गदर 2’ ने की थी झामफाड़ की कमाई
अमीषा पटेल ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर ‘गदर 2’ का डायरेक्शन किया था. दोनों फिल्म के घोस्ट डायरेक्टर्स थे. मालूम हो कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ ने साल 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में से एक थी. रिलीज के बाद मूवी ने दुनियाभर में 690 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया था.

Tags: Ameesha Patel, Anil Sharma, Entertainment news., Sunny deol



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.