अभिषेक बच्चन पत्नी, अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय, रेखा को क्यों बुलाती हैं ‘मां’, सुन जल भुन जाती होंगी जया!
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा जहां भी मिलती हैं, दोनों एक-दूसरे पर दिल खोलकर प्यार लुटाती हैं. अक्सर दोनों अवॉर्ड फंक्शन में तो समां ही बांध देती हैं. एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या ने रेखा को मां तक कह दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश, रेखा को मां क्यों बुलाती हैं, आइए जानते हैं.
इन दिनों अभिषेक ऐश्वर्या भी अपने तलाक की अफवाहों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही है. हाल ही में आराध्या के 13वें बर्थडे पर ये अफवाहें और तेज हो गई थीं जब बच्चन परिवार वहां नजर नहीं आया था. इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ तो लोगों की बोलती बंद हो गई. दरअसल, लोग क्यास लगा रहे थे कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी के बर्थडे में शामिल नहीं हुए. लेकिन बीते दिनों सामने आए वीडियो में अभिषेक भी आराध्या के बर्थडे में पार्टी करते नजर आए. वीडियो देख लोग भी हैरान हो गए थे.
खबर पढ़ रहा था डायरेक्टर, मिल गया ब्लॉकबस्टर फिल्म का आइडिया, विनोद खन्ना के करियर के लिए साबित हुई वरदान
आखिर क्या वजह है जो ऐश्वर्या रेखा को मां कहती हैं?
इसके पीछे एक एक बडी वजह है. दोनों आपस में बहुत अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं, दोनों के बीच खास रिश्ता भी है. इसके अलावा और हैरान कर देने वाली बात ये है कि वह वह दिग्गज एक्ट्रेस को मां कहकर बुलाती हैं, जिसके पीछे एक बेहद ही खास वजह है. आपने अक्सर ऐश्वर्या राय को रेखा के साथ देखा होगा. दोनों सगी मां-बेटी हैं की तरह रहती हैं. रेखा अक्सर ऐश्वर्या पर प्यार लुटाती रहती हैं.ऐश्वर्या को रेखा के पैर भी छूते देखा गया था.
सरेआम कह दिया था मां
एक पुराने अवॉर्ड फंक्शन का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. ऐश्वर्या ने एक अवॉर्ड शो में पूरी दुनिया के सामने रेखा को मां कहकर कह दिया था. दरअसल, रेखा के हाथों ऐश को अवॉर्ड लेना था और मां के हाथों अवॉर्ड लेने की बात को ऐश्वर्या ने सम्मान बताया था. ये माजरा देख इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी. दरअसल, ऐश्वर्या और रेखा के खूबसूरत रिश्ते की वजह कुछ और नहीं एक संस्कृति है. दरअसल ये दोनों ही का दक्षिण भारत से आई हैं. दक्षिण भारत में महिलाओं को बेहद ही सम्मान दिया जाता है. वहां उन्हें मां कहकर ही बुलाया जाता है और मां जैसा सम्मान दिया जाता है. खासतौर पर खुद से बड़ी महिलाओं को. इसी संस्कृति की वजह से रेखा को वह मां कहती हैं.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेकर लोग आज भी कई तरह की अटकलें लगाते हैं. उनकी प्रेम कहानियों के किस्से आज भी कम नहीं हुए हैं. ऐसे में ऐश के मुंह से रेखा के लिए मां सुनकर जया बच्चन को कहीं ना कहीं अच्छा तो नहीं लगा होगा. आज तक भी रेखा और अमिताभ की किसी भी अफवाह पर जया बच्चन ने कोई रिएक्ट नहीं किया है.
Tags: Aishwarya rai bachchan, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 10:40 IST