अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी भी नहीं रोक सकी BO पर ‘पुष्पा 2’ का ‘फायर’, दूसरे शुक्रवार को 800 करोड़ से इंचभर दूर



नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ वाइल्ज फायर बनती जा रही है. सुकुमार का निर्देशन में बनी इस फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन भी हिंदी बेल्ट में खूब गदर मचाया और शानदार कलेक्शन भी कर लिया. फिल्म के रिलीज के 9वें दिन हैदराबाद पुलिस ने फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेज दिया, लेकिन इसके बाद भी इस एक्शन थ्रिलर के लिए क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ‘फायर’ बनकर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक गदर मचाया हुआ है. इसकी छप्परफाड़ कमाई भी जारी है.

अल्लू अर्जुन का शुक्रवार को जेल जाना, फिर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में एक्टर को भेजना, फिर हाईकोर्ट से जमानत और जमानत के बाद भी जेल में एक रात काटने वाले इस हाई बोल्टेज ड्रामे के बीच बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ रही है. फिल्म ने 9वें दिन झन्नाटेदार कमाई की है.

‘पुष्पा 2’ ने 9वें दिन तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ ने 9वें दिन हिंदी में 27 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म 9वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. ये फिल्म एनिमल (32.47 करोड़) और गदर 2 (31.07 करोड़) के 9वें दिन के कलेक्शन को मात नहीं दे पाई है. वहीं ‘पुष्पा 2’ ने जिन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं इनमें ये फिल्में शामिल हैं.

9वें दिन फिल्म की कमाई
सुकुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल शामिल हैं. इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन भारत में लगभग 36.25 करोड़ कारोबार किया है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भारत में लगभग 36.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन लगभग 762.1 करोड़ रुपये हो गया.

किस दिन कितनी की कमाई
फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 लाख की कमाई की थी.
पहले दिन इसने 164.25 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर बोनी की.
दूसरे दिन का कलेक्शन 93.8 करोड़ की कमाई की.
तीसरे दिन फिल्म की कमाई 119.25 करोड़ रही.
चौथे दिन फिल्म ने 141 करोड़ कमाए.
पांचवें दिन फिल्म ने 64.45 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड कायम किए.
छठे दिन 51.55 करोड़ कमाए
सातवें दिन 43.55 करोड़ का कलेक्शन किया.
आठवे दिन 37.40 करोड़ की कमाई.

अब किस रिकॉर्ड पर ‘पुष्पा’ की नजर
फिल्म का पहले हफ्ते का प्रदर्शन शानदार रहा. इसके साथ, पुष्पा 2: द रूल की नजर अब जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर आरआरआर के लाइफटाइम इंडिया बिजनेस पर है. आरआरआर ने भारत बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 सप्ताह के लंबे प्रदर्शन के दौरान ₹782.2 करोड़ की कमाई की.

Tags: Allu Arjun, Box Office Collection



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.