आपसी बातचीत से सुलझेगा कंगना रनौत-जावेद अख्तर का विवाद, कोर्ट ने दी मंजूरी



नई दिल्ली. जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है. दोनों का ये विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोर्ट ने मध्यस्थता की इजाजत दे दी है. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच बैठक 21 जनवरी 2025 को होगी. इस उम्मीद के साथ कि मध्यस्थता से मामला सफलतापूर्वक सुलझा लिया जाएगा.

सांसद कंगना रनौत और जावेद अख्तर ने अदालत से मध्यस्थता की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है. अब गीतकार जावेद अख्तर और कंगना आपसी बातचीत से इस मामले को सुलझाएंगे. राइटर ने खुद पर लगे झूठे आरोपों को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि केस किया था. दोनों कलाकारों के बीच शुरू हुए विवाद को तकरीबन 5 साल हो रहे हैं.

दिखी सच्ची दोस्ती की झलक, घर पहुंचते ही अल्लू अर्जुन ने विजय देवरकोंडा को लगाया गले, सुकुमार का भी थामा हाथ

दोनों के बीच समझोते की चल रही बात
जावेद अख्तर की शिकायत पर अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई चल रही थी. वहीं, कंगना रनौत के मंडी की सांसद बनने के बाद केस को सांसदों के स्पेशल कोर्ट बांद्रा में ट्रांसफर कर दिया गया था. अभी मामले को लेकर सुनवाई शुरू भी नहीं हुई थी कि जावेद और कंगना के वकीलों ने बताया कि दोनों के बीच समझौते की बात चल रही है.

कोर्ट में भी नहीं बनी बात
इसके बाद मामला 9 दिसंबर को स्पेशल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. हालांकि, यहां भी बात नहीं बन सकी. वकील ने किसी जज द्वारा मध्यस्थता कराने की बात कही, जिसे मजिस्ट्रेट ने मान लिया. इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के मुताबिक इसे लेकर बैठक दोनों पार्टियों के बीच होगी और उसी दिन मजिस्ट्रेट (21 जनवरी 2025) सुनवाई करेंगे. दरअसल, जावेद अख्तर ने मुंबई की एक अदालत में रनौत के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि साल 2020 को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कंगना ने उनके बारे में झूठे और अपमानजनक बयान दिए थे. अख्तर ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज करवाया था.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने मामले को लेकर कंगना को तलब किया था. लेकिन एक्ट्रेस पेश नहीं हो सकी थीं. इसके बाद पुलिस ने जमानती वारंट जारी कर दिया. एक्ट्रेस ने मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया था.

Tags: Actress Kangana, Javed akhtar, Kangana Ranaut



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.