‘इंडस्ट्री अब काफी बदल गई है’, 650 करोड़ी फिल्म का एक्टर, कभी कहलाता था हिट मशीन



नई दिल्ली. सनी देओल ने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले सनी देओल ने साल 1993 में तो तहलका ही मचा दिया था. अब जल्द ही वह फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बदलते चेहरे पर खुलकर बात की है.

सनी देओल का कहना है कि आज के गाने याद नहीं रहते. सनी देओल ने कहा कि भले ही हिंदी सिनेमा में कॉरपोरेट्स की एंट्री एक सफल साझेदारी रही हो, लेकिन इसने सिनेमा की क्रिएटिविटी को छीन लिया है. सनी देओल ने ‘गदर 2’ के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की है. इस एक्शन सीक्वल ने साल 2023 में तहलका मचा दिया था. अब एक्टर ने इंडस्ट्री में हो रहे बदलाव पर चर्चा की है.

पहली बार दोनों बेटों संग काम करेंगे शाहरुख खान, आर्यन-अबराम भी हुए शामिल, फैंस के लिए गुड न्यूज

सिनेमा से छिन गई है क्रिएटिविटी
दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली गदर 2 स्टार सनी देओल ने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. हाल ही में सनी देओल ने सिनेमा पर चर्चा के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बदलते चेहरे पर अपने विचार साझा किए हैं. अभिनेता ने कहा कि भले ही हिंदी सिनेमा में कॉरपोरेट्स की एंट्री एक सफल साझेदारी रही हो, लेकिन इसने सिनेमा से उसकी रचनात्मकता भी छीन ली है. मुंबई में तीसरे संस्करण के स्क्रीन इवेंट में सनी देओल ने सिनेमा को बल्कि देश के सभी व्यवसायों को बदल दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कभी-कभी ऊंचे पदों पर बैठे लोग अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं और इसका परिणाम यह होता है कि सिनेमा अपनी रचनात्मकता खो देता है,

आज के गाने याद नहीं रहते
एक्टर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘कॉरपोरेट्स रचनात्मक लोग नहीं होते, ‘उन्हें सिनेमा के बारे में कुछ नहीं पता होता’. फिर ये होता है कि चीजें उनकी इच्छानुसार बदलती हैं, तो दर्शकों का स्वाद बदल जाता है और सिनेमा भी बदल जाता है. उन्होंने कहा कि भले ही कॉरपोरेट्स के साथ सहयोग सफल रहा हो, यह पहले के ‘गहरे जड़ वाले सिनेमा’ जैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि वे ही फिल्में और गाने हैं जिन्हें हम संजोते हैं और बार-बार देखना पसंद करते हैं. आज के गाने याद नहीं रहते.

बता दें कि सनी देओल ने अपने करियर में ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’, ‘मोहल्ला अस्सी’, ‘भैयाजी सुपरहिट’ और ‘चुप’ जैसी फ्लॉप/औसत प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में काम किया है. ‘गदर 2’ सनी देओल के करियर के लिए वरदान साबित हुई थी. जल्द ही वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आने वाले हैं.

Tags: Bollywood news, Sunny deol



Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.