इस देश में 16 साल से कम उम्र में नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, कानून हुआ पारित, जानें – India TV Hindi
Facebook, Instagram, Snapchat जैसे सोशल मीडिया की लत की वजह से बच्चों पर बुरा मानसिक प्रभाव पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पूरी दुनिया के समाने मिसाल पेश करते हुए 16 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की संसद में 28 नवंबर को यह कानून पारित हो गया है। इस कानून का पालन नहीं करने वाली सोशल मीडिया कंपनियों पर भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
भारी जुर्माने का प्रावधान
ऑस्ट्रेलिया के दोनों सदनों में सोशल मीडिया से जुड़ा यह बिल पास हो गया है, जिसके बाद इसे कानून का दर्जा मिल गया। इस नियम को पूरी तरह से लागू करने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को 1 साल का समय दिया गया है। अगर, कोई भी सोशल मीडिया कंपनी इस नियम की अवहेलना करती है तो उस पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी लगभग 274.6 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
नया कानून बेहद सख्त
ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश किया है ताकि वहां के बच्चे मानसिक तौर पर प्रभावित न हो सके। इस नियम के तहत अगर 16 साल से कम उम्र का बच्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाता है तो प्लेटफॉर्म को ही इसका जिम्मेदार माना जाएगा।
ऑस्ट्रलियाई पीएम ने क्या कहा?
इसके अलावा बच्चों के पैरेंट्स को भी इस नियम को प्रभावी बनाने के लिए अपील की गई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस नए कानून का मजबूती से समर्थन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया बच्चों के लिए मानसिक तनाव का सबसे बड़ा मंच बन गया है। यही नहीं, यह साइबर ठगों के लिए भी सबसे आसान माध्यम है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने सोशल मीडिया को महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है। बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन होने की वजह से वे पारंपरिक खेलों और फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दे सकेंगे। सरकार चाहती है कि बच्चे इंडोर और आउटडोर खेलों की तरफ ध्यान दें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के लिए बनाए गए इस कानून को बेहद सख्त माना है। साथ ही, कहा है कि इसे एक अस्पष्ट और जल्दबाजी में लाया गया कानून बताया है। हालांकि, इस कानून को पूरी तरह से लागू होने में अभी और 12 महीने लगेंगे।
यह भी पढ़ें – Jio के करोड़ों यूजर्स की मौज, 200 रुपये सस्ता हुआ यह प्लान, अब मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी