‘उसमें काई और गंदगी’, जावेद अख्तर ने शादी को बताया बेकार, पत्नी शबाना आजमी संग रिश्ते पर कही ये बात


नई दिल्ली. दिग्गज लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पत्नी शबाना आजमी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि शादीशुदा कपल से ज्यादा वह और शबाना अच्छे दोस्त हैं. जावेद अख्तर ने कहा कि वह शादी जैसी संस्था को बहुत महत्व नहीं देते. उनका मानना है कि किसी भी रिश्ते की नींव आपसी सम्मान होती है. उन्होंने शादी को एक पुरानी और बेकार परंपरा बताया, जो सदियों से गंदगी जमा करती आई है.

बरखा दत्त के ‘मोजो स्टोरी’ शो पर जावेद अख्तर ने पत्नी शबाना आजमी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘असल में, हम मुश्किल से ही शादीशुदा कपल हैं, लेकिन हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मेरे लिए एक अच्छी शादी की एकमात्र योग्यता यही है, क्या आप दोस्त हैं या नहीं? शादी-वादी तो बेकार का काम है. यह सदियों पुरानी परंपरा है. यह एक पत्थर है, जो सदियों से पहाड़ों से लुढ़कता आ रहा है. जैसे-जैसे यह पहाड़ से नीचे आता है तो वो बहुत सारी काई कचरा और गंदगी जमा कर लेता है.’

बहुत जरूरी है आपसी सम्मान
जावेद अख्तर ने शादी पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह पति और पत्नी जैसे लेबल्स के बारे में नहीं है. इसके बजाय, यह अच्छे दोस्तों के बारे में है जो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और समझते हैं. उन्होंने कहा, ‘पत्नी और पति जैसे शब्दों के कई अलग-अलग मतलब हो गए हैं. इसे भूल जाइए. दो लोग, चाहे वे किसी भी जेंडर के हों, कैसे खुशी से साथ रह सकते हैं. इसके लिए आपसी सम्मान, आपसी विचार और एक-दूसरे को स्पेस देने की जरूरत होती है.’

500 करोड़ कमाने वाली फिल्म, पलक झपकने नहीं देगा हीरो और विलेन का धुआंधार एक्शन, OTT पर बनी नंबर 1

सबके अपने-अपने सपने होते हैं
उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमें यह समझना होगा कि सामने वाला भी एक इंसान है, जिसकी अपनी महत्वाकांक्षाएं और सपने हैं. उनके पास अपनी महत्वाकांक्षाओं पर उतना ही अधिकार है, जितना मेरे पास मेरी महत्वाकांक्षाओं पर है. बस इतना ही. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. यह वास्तव में काफी सरल है. आप दोनों तभी खुश रह सकते हैं जब आप दोनों खुश हों.’

सम्मान के बिना प्यार का कोई मोल नहीं
जावेद अख्तर ने कहा, ‘सम्मान के बिना प्यार का कोई मोल नहीं है. एक इंडिपेंडेंट महिला को गुलाम नहीं बनाया जा सकता है. एक इंडिपेंडेंट महिला अपनी सोच, विचार, इच्छाएं, अपने सपने सब साथ लेकर आती है. इसलिए वो कभी आपकी गुलाम नहीं बनना चाहेगी. ये सब एक पार्टनर को समझना होगा, तभी रिश्ते और शादी ठीक तरीके से चल पाएंगे.’

Tags: Entertainment news., Javed akhtar, Shabana Azmi



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.