एआर रहमान से नाम जुड़ने पर मोहिनी डे की सफाई: कहा- वो मेरे लिए पिता जैसे, उनकी बेटी मेरी उम्र की है, इसे अश्लील बना दिया है


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्कर विनर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान बीते कुछ दिनों से तलाक की अनाउंसमेंट कर सुर्खियों में हैं। तलाक के बाद से ही सिंगर का नाम उनके लिए काम करने वाली बेसिस्ट मोहिनी डे से जुड़ रहा था, क्योंकि दोनों ने एक ही दिन पर अपना-अपना तलाक अनाउंस किया। लिंक-अप की खबरों के बीच अब मोहिनी डे ने एआर रहमान को अपने पिता जैसा बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वो उनके पिता से बस कुछ ही साल छोटे हैं। साथ ही मोहिनी ने प्राइवेसी की मांग की है।

20 नवंबर को जिस दिन एआर रहमान ने तलाक अनाउंस किया, ठीक उसी दिन उनके साथ काम करने वालीं मोहिनी डे ने भी तलाक की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद से ही मोहिनी डे का नाम एआर रहमान से जोड़ते हुए उन्हें तलाक की वजह माना जा रहा था। एआर रहमान पहले ही इस मामले में लीगल एक्शन लेने का फैसला कर चुके हैं, वहीं अब मोहिनी ने भी मुद्दे पर अपनी सफाई पेश की है।

मोहिनी डे ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए एआर रहमान से रिश्ते पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि सिंगर उनके लिए पिता की तरह हैं। मोहिनी ने एक वीडियो शेयर कर कहा है, मैं कुछ समय से टूर पर थी, अब मुझे सास लेने का मौका मिल गया है। मैं यहां आकर आप सबको बताना चाहती हूं कि मेरी जिंदगी में कई फादर फिगर और रोल मॉडल्स हैं। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि उनका मेरी जिंदगी में अहम रोल रहा है। एआर उनमें से एक हैं। एआर से मेरा मतलब एआर रहमान हैं।

आगे उन्होंने कहा, मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं, वो मेरे लिए पिता जैसे हैं। वो मेरे असल पिता से थोड़े ही छोटे हैं। उनकी बेटी मेरी ही उम्र की है। हम दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्यार और इज्जत है। मैंने पिछले साढ़े 8 साल से उनके बैंड में बेसिस्ट के तौर पर काम किया। पिछले 5 सालों से मैं यूके में दूसरे पॉप आर्टिस्ट के साथ काम कर रही हूं। मेरा खुद का भी बैंड है। शॉर्ट में कहना चाहती हूं कि प्लीज दयालु रहिए। हमारी प्राइवेसी की इज्जत करिए। ये पर्सनल मैटर है और ये बेहद दर्दनाक है।

इस वीडियो के साथ मोहिनी ने लिखा है, मेरे और एआर रहमान के बारे में फैलाई जा रही गलत जानकारी, अफवाहों और दावों को देखना अविश्वसनीय है। ये आपराधिक लगता है कि मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया। ये देखकर निराशा होती है कि लोगों में इस तरह के इमोशनल मेटर के लिए कोई सहानुभूति या सम्मान नहीं है। लोगों की सोच देखकर दुख होता है। एआर रहमान लीजेंड हैं और वो मेरे लिए पिता की तरह हैं।

आगे मोहिनी लिखती हैं, मीडिया और पैप्स को समझ नहीं है कि इसका लोगों के दिमाग और जिंदगी पर क्या असर पड़ता है। संवेदनशील बनिए। मैं किसी को भी सफाई देने के लिए बाध्य नहीं हूं, लेकिन मै अपने दिन बर्बाद नहीं करना चाहती। कृपया बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करिए और हमारी प्राइवेसी की इज्जत रखिए।

बताते चलें कि एआर रहमान ने 20 नवंबर को पत्नी सायरा बानू से तलाक लेने की अनाउंसमेंट की थी। ठीक इसी दिन मोहिनी ने भी पति मार्क हार्टसच से तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। इसके बाद से ही मोहिनी को एआर रहमान के तलाक की वजह बताया जाने लगा। विवाद बढ़ता देख एआर रहमान ने अफवाहें फैलाने वालों को चेतावनी दी कि अगर उनसे जुड़ी खबरें नहीं हटाई गईं तो वो लीगल एक्शन लेंगे।

……………………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

बदनाम करने वालों को एआर रहमान ने भेजा नोटिस:आपत्तिजनक कॉन्टेंट को एक घंटे के अंदर हटाने को कहा, नहीं तो ही सकती है सजा

म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो से जब से तलाक की खबरें आईं हैं, सोशल मीडिया पर उनके बारे में तरह-तरह की बातें लिखी जा रही हैं। इसे देखते हुए रहमान ने लीगल एक्शन लिया है। उन्होंने एक एडवायजरी जारी की है, जिसमें उनकी शादी और तलाक पर किए आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने को कहा गया है। पूरी खबर पढ़िए…

मोहिनी डे की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा का तलाक?:बैंड मेंबर का पहला बयान, बोलीं- प्लीज मेरी प्राइवसी का सम्मान करें

एआर रहमान और उनकी बैंड मेंबर मोहिनी डे ने एक ही दिन अपने-अपने पार्टनर से अलगाव की घोषणा कर सबको चौंका दिया। 19 नवंबर को रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपनी 29 साल पुरानी शादी को खत्म करने का ऐलान किया। थोड़ी ही देर बाद, मोहिनी डे ने भी अपने पति से तलाक लेने की बात कही। इस एक साथ हुई खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और अफवाहें फैलने लगीं कि मोहिनी की वजह से रहमान और बानो का रिश्ता टूट गया। पूरी खबर पढ़िए…



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.