एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले को PCB ने दी अहम जिम्मेदारी, अचानक लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi
Pakistan Cricket Team: जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान का सभी फॉर्मेट का कोच बनने की पेशकश ठुकरा दी थी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल सेलेक्टर आकिब जावेद को लिमिटेड ओवर्स के लिए अंतरिम कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी। अब पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद शाहिद असलम को नेशनल टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है। असलम पहले भी सहायक कोच, फील्डिंग कोच और सहायक मैनेजर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ कई साल तक काम कर चुके हैं। वह पिछले दो साल से लाहौर में हाई परफॉर्मेंस सेंटर में कोच की भूमिका निभा रहे हैं।
आकिब जावेद की सिफारिश पर मिला पद
शाहिद असलम से पहले पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें नेशनल सेलेक्टर बना दिया गया। यूसुफ ने हालांकि बाद में सेलेक्टर और बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ दिया और हाई परफॉर्मेंस केंद्र में काम करने लगे। यूसुफ ने हाल में हाई परफॉर्मेंस केंद्र में भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पीसीबी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया। अब सीमित ओवरों की टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर असलम को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।
पाकिस्तान के लिए नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच
55 साल के शाहिद असलम ने पाकिस्तानी टीम के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट में 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 16 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने तीन अर्धशतकों सहित कुल 367 रन भी बनाए हैं।
पाकिस्तानी टीम को अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं। वहीं टी20 सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सलमान अली आगा को सौंपी गई है। पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी और उसे टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम:
वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद डेनियल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर
टी20 टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा (कप्तान), सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान
(Input: PTI)
Latest Cricket News