एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम की एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से होगा मुकाबला – India TV Hindi


Image Source : PTI
Indian Hockey Team vs Japan

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए नवनीत कौर और लालरेम्सियामी ने गोल किए और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा। चीन ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया। भारत बनाम जापान मैच में पहले तीन क्वार्टर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी। 

भारत ने 16 पेनाल्टी कॉर्नर छोड़े

चौथे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दीपिका को जापानी डिफेंडर द्वारा बाधा पहुंचाए जाने पर भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला जिसे नवनीत ने आसानी से गोल में बदला। आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले सुनेलिटा से दाहिने फ्लैंक से मिले सटीक पास को गोल में बदलकर लालरेम्सियामी ने बिहार खेल परिसर स्टेडियम में भारी तादाद में जमा दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। जापान को मैच का एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर 59वें मिनट में मिला जिसे भारतीय गोलकीपर बिछू देवी ने गोल में नहीं बदलने दिया। भारत को पूरे मैच में 16 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका और रविवार को चीन के खिलाफ फाइनल से पहले कोच हरेंद्र सिंह के लिए यह चिंता का सबब होगा।

भारत ने शुरुआत में ही बनाए थे गोल करने के मौके 

भारतीय महिला प्लेयर्स ने ज्यादातर समय गेंद को अपने पास रखा और मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। भारत ने मैच की शुरुआत में गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन पहले तीन क्वार्टर में गोल करने में सफलता नहीं मिल पाई थी। कप्तान सलीमा टेटे के पास दसवें मिनट में सुनहरा मौका था लेकिन बाएं फ्लैंक से वह गेंद को पकड़ नहीं सकी । अगले मिनट में भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे इस टूर्नामेंट में दस गोल कर चुकी दीपिका गोल में नहीं बदल पाई।

नेहा गोयल ने दिखाया दमदार खेल

दूसरे क्वार्टर में भारत को 18वें और 19वें मिनट में लगातार तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जापान की गोलकीपर यू कूडो की तारीफ करनी होगी जिन्होंने तेज गति से आने वाले हर शॉट को बखूबी बचाया। भारत की अनुभवी मिडफील्डर नेहा गोयल ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए कई बार गेंद को सर्कल के भीतर पहुंचाया और पेनाल्टी कॉर्नर भी बनाए। भारत को उन्होंने छठा पेनाल्टी कॉर्नर 20वें मिनट में दिलाया जिस पर दीपिका का पहला शॉट कमजोर रहा और रिबाउंड पर नेहा भी गेंद को भीतर नहीं पहुंचा सकी। अगले मिनट भारत को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला और दीपिका फिर नाकाम रही। 

(Input: PTI)





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.