एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहले ही मैच में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत, ये रहा पूरा शेड्यूल – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

भारतीय जूनियर टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जूनियर चयन समिति ने आगामी 50 ओवर के ACC पुरुष U19 एशिया कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय U19 टीम का ऐलान कर दिया है। 18 साल के मोहम्मद अमान को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। U19 एशिया कप 2024 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। 

इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम भारत U19, जिसने आठ बार टूर्नामेंट जीता है, को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान U19, जापान U19 और मेजबान UAE U19 भी शामिल हैं। दूसरी ओर ग्रुप B में अफगानिस्तान U19, बांग्लादेश U19, नेपाल U19 और श्रीलंका U19 शामिल हैं।

टूर्नामेंट से पहले भारत की U19 टीम 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश U19 से भिड़ेगी। भारतीय U19 क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान की U19 टीम से करेगा। इसके बाद भारत 2 नवंबर और 4 नवंबर को शारजाह में क्रमशः जापान U19 और UAE U19 टीम से भिड़ेगा।

भारतीय U19 टीम इस प्रकार है: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद। अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।

भारत अंडर-19 टीम का U19 एशिया कप में शेड्यूल इस प्रकार है:

  • भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19: 30 नवंबर, दुबई (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
  • भारत अंडर-19 बनाम जापान अंडर-19: 2 दिसंबर, शारजाह (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
  • भारत अंडर-19 बनाम यूएई अंडर-19: 4 दिसंबर, शारजाह (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
  • पहला सेमीफाइनल मैच: 6 दिसंबर, दुबई (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
  • दूसरा सेमीफाइनल मैच: 6 दिसंबर, शारजाह (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)
  • फाइनल मैच: 8 दिसंबर, दुबई (भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे)

यह भी पढ़ें:

IPL ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को दिया बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज मेगा ऑक्शन के लिए छोड़ेंगे पर्थ टेस्ट

इस खिलाड़ी ने किया संजू सैमसन जैसा बड़ा कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.