ऐसी किस्मत किसी की ना हो! शादी करते-करते थक गया ये शख्स, लेकिन अब तक किसी पत्नी ने भी…
जमुई:- एक शादी को सात जन्मों का बंधन का माना जाता है और ज्यादातर लोग एक शादी में ही अपना पूरा जीवन निकाल लेते हैं. कई मामलों में तलाक के बाद लोग दूसरी शादियां करते हैं, लेकिन जमुई के एक शख्स ने बिना तलाक के ही इतनी शादियां कर ली. उसे पूरा निभाने के लिए उसे कई जन्म लेने पड़ जाएं. लेकिन मजेदार बात यह है कि इसके बाद भी वह आज तक कुंवारा ही है. हालांकि ऐसा नहीं है कि इस युवक ने एक पत्नी के रहते दूसरी शादी की, बल्कि इसके साथ हर शादी के बाद इसकी पत्नी बड़का खेला खेल देती है. पहली शादी के बाद इसको दूसरे से आस थी, दूसरे ने भी वही काम किया, तो तीसरी शादी की. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि इस शख्स की तीसरी पत्नी ने इसके पहले की दो पत्नी की राह पर चलते हुए ही इसके साथ वही खेल कर दिया.
गजब है इसकी कहानी
दरअसल जमुई जिले के मलयपुर बस्ती के रहने वाले बबलू कुमार शर्मा की कहानी काफी हैरान करने वाली कहानी है. इस युवक ने अब तक तीन शादियां की हैं, लेकिन मजेदार बात ये है कि इसकी तीनों पत्नियां इसको छोड़कर भाग गई. इसकी किस्मत ऐसी है कि ये जब भी शादी करता है, इसकी पत्नी इसको छोड़कर भाग जाती है. पहली पत्नी ने इसे शादी के दो माह बाद, तो दूसरी पत्नी ने इसे छोड़ने के लिए डेढ़ महीने का वक्त लगाया. लेकिन इसकी तीसरी पत्नी तो इसके पहले के दो पत्नियों से चार कदम आगे निकली और शादी के बाद जब ये अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर ले जा रहा था, तब रास्ते से ही इसकी पत्नी इसे छोड़कर भाग गई.
ये भी पढ़ें:- इन राशियों के लिए खतरे का संकेत! ग्रह में कुंडली मारकर बैठ सकता है राहु, केतु और शनि, बचने का ये आसान उपाय
पहले भी दो बार शादी कर चुका है बबलू
बताते चलें कि बबलू शर्मा की पहली शादी वर्ष 2022 में झाझा के पैरगाहा गांव की एक लड़की से हुई थी, तब उसकी पत्नी मात्र दो महीने उसके घर रही थी और छोड़कर चली गई थी. बबलू की दूसरी शादी 22 जून 2023 में जमुई जिले के सदर प्रखंड के चौरा गांव में हुई थी. दूसरी पत्नी उसे महज डेढ़ माह के बाद ही छोड़कर चली गई. इसके बाद उसने 02 दिसंबर 2024 को तीसरी शादी की, लेकिन उसकी तीसरी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई. बबलू की शादी खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव में हुई थी.
जब शादी के बाद वह अपनी पत्नी को विदा कराकर अपने घर ले जा रहा था, तब रास्ते में उसकी पत्नी ने गाड़ी रूकवा दी और अपने पति को महाराजगंज बाजार में मेकअप का सामान लेने भेज दिया. इससे पहले बबलू लौट कर आता, उसकी पत्नी गाड़ी से ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब बबलू अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए पुलिस के पास गुहार लगा रहा है.
Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 07:43 IST