ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे मैच में भी पीटकर रचा इतिहास, टूट गया न्यूजीलैंड का बड़ा कीर्तिमान – India TV Hindi
Australia vs Pakistan T20 series: जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
श्रीलंका और इंग्लैंड ने भी लगातार इतने मैचों में दी है मात
श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें पाकिस्तान को टी20 इंटरनेशनल में लगातार पांच मैच हराने में सफल रही हैं। साल 2019 से लेकर 2022 तक श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 मैचों में पीटा था। वहीं इंग्लैंड ने साल 2022 से लेकर 2024 तक और उससे पहले साल 2012 से लेकर 2015 तक लगातार 5 मैचों में हराया था। अब पाकिस्तान को लगातार सबसे ज्यादा मैचों में हराने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया बन गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से जीता मैच
जहां तक मैच की बात करें तो मोहम्मद रिजवान की गैरहाजिरी में पाकिस्तानी टीम की कमान आगा सलमान के हाथ में थी। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। 18.1 ओवर में पाकिस्तानी टीम केवल 117 रन ही बना सकी। हालांकि एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम एक बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11.2 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें
बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का कीर्तिमान, अब केवल एक ही बल्लेबाज रह गया आगे
IPL Auction में इन खिलाड़ियों पर हर टीम लगाएगी दांव, सबसे पहले पुकारा जाएगा इनका नाम
Latest Cricket News