कंगाल होते जा रही हैं 43 साल की ब्रिटनी स्पेयर्स! सिंगर के पास नहीं है काम, अंधाधुन खर्च से परेशान हैं मैनेजर



मुंबई. दुनिया की सबसे बड़ी पॉप स्टार और सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने बीते 2 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मैक्सिको में मनाया. अपने बर्थडे के मौके पर सिंगर ने हज़ारों डॉलर खर्च किए. लेकिन करोड़ों कमाने वाली सिंगर अब कंगाली की दौर में पहुंचने वाली है. ब्रिटनी की फी फिजूलखर्ची से उनके मनी मैनेजर्स भी चिंतित हैं. मैनेजर ने उनसे अपील है कि वह अपने पैसों को संभाल कर खर्च करें क्योंकि उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं. हालांकि ब्रिटनी का आरोप है कि वह उनका मैनेजर उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन टच वीकली ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि पॉप स्टार ब्रिटनी स्पेयर्स के मैनेजर्स उनसे विनती कर रहे हैं कि वे धीरे-धीरे पैसा खर्च करें. उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं, लेकिन ब्रिटनी ने उन पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. 43 साल की ब्रिटनी 13 साल तक संरक्षकता में रहीं, जिसमें उनके पिता उनके फाइनेंस को कंट्रोल करते थे.

लैविश लाइफस्टाइल जी रहीं ब्रिटनी

ब्रिटनी जबसे पिता के फाइनेंस कंट्रोल से फ्री हुई हैं, तबसे एक लैविश लाइफस्टाइल जी रही हैं. इन टच वीकली ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “ब्रिटनी ने हाल ही में मैक्सिको में अपने जन्मदिन की पार्टी में बहुत सारा पैसा उड़ा दिया, और यह तो बस हिमशैल का एक छोटा सा हिस्सा है. उसके पैसे के मैनेजर उससे अपने खर्च को कम करने के लिए विनती कर रहे हैं. हालांकि, वह उनकी चेतावनियों को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ करती हैं, और बस उन पर अपने पिता की तरह उसे कंट्रोल करने की कोशिश करने का आरोप लगाती हैं.”

सिर्फ आने वाली बायोपिक ही कमाई का सहारा

सूत्र ने आगे कहा कि ब्रिटनी स्पेयर्स ने किसी की भी बात सुनने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जब ब्रिटनी एक्टिवली इवेंट और एल्बम कर रही थी, तब इस तरह का लाइफस्टाइल ठीक था, लेकिन अब वो दिन खत्म बीत चुके हैं. उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. इवेंट नहीं कर रही हैं. गाना नहीं गा रही हैं. सूत्र ने बताया कि उनकी इनकम का सिर्फ़ एक ही नया सोर्स है- उनकी आने वाली बायोपिक. हालांकि इससे कितनी कमाई होगी. इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. सच तो यह है कि उनके पास पैसे खत्म हो रहे हैं, लेकिन वे अभी भी ऐसे खर्च कर रही हैं जैसे उनके पास पैसे की कोई कमी न हो.”

Tags: Hollywood stars



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.