कंगुवा ने पहले दिन ही जड़ा लंबा छक्का, सूर्या की 350 करोड़ वाली फिल्म ने की मोटी कमाई – India TV Hindi
तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ गुरुवार यानी 14 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर लोगों के बीच पहले से ही काफी उत्साह था। फिल्म के ट्रेलर और टीजर ने लोगों में पहले ही जोश भर दिया था। अब फिल्म की रिलीज के बाद भी ये उत्साह बरकरार है और इसका नतीजा ही सिनेमाघरों में पहले दिन देखने को मिला है। वर्किंग डे होने के बावजूद भी फिल्म ने पहले दिन मोटी कमाई की है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की अच्छी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची। फिल्म में सुर्या के अलावा बॉबी देओल और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। वैसे कहा जा रहा है कि ये फिल्म पूरी तरह से सूर्या की कहानी है। अब आते हैं ‘कंगुवा’ की कमाई पर और बताते हैं कि ओपनिंग डे पर ही फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा है।
पहले दिन ही हुई इतनी कमाई
सूर्या सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी काफी पॉपुलर हैं और इसका असर फिल्म की कमाई से पता चल रहा है। बीते दिन रिलीज हुई ‘कंगुवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। ये फिल्म क्लीन बोल्ड नहीं हुई बल्कि इसने लंबा छक्का जड़ा है। अर्ली एस्टीमेट के अनुसार फिल्म ने 22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिसमें तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी शामिल हैं। सभी भाषाओं में इसे 2डी और 3डी दोनों में रिलीज किया गया है।
5 भाषाओं में मिले कितने दर्शक
गौर करें तो इस फिल्म को 2डी और 3डी, दोनों ही मोड में सबसे ज्यादा तेलुगु दर्शक मिले हैं। कुल तमिल सीट ऑक्यूपेंसी में 37.25 प्रतिशत सीट भरी थीं। ये सूर्या की पॉपुलेरिटी का ही असर है। अपने क्षेत्र में उन्होंने सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा हिंदी ऑक्यूपेंसी में 11.47% सीटें भरी थीं। तेलुगु में इस फिल्म को देखने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ थी। 58.12% प्रतिशत सीट ऑक्यूपेंसी रही। कन्नड़ में 15.49 प्रतिशत और मलयालम में इसे 21.78 प्रतिशत सीट ऑक्यूपेंसी रही है। ये सभी आंकड़े फिल्मों की कमाई से जुड़े डेटा जारी करने वाली साइट sacnilk के आधार पर हैं।
फिल्म से जुड़ी जानकारी
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है और इसका निर्माण स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने किया है। ‘कंगुवा’ में सूर्या, दिशा पटानी, बॉबी देओल और योगी बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं। बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो आने वाले दिनों में इसकी कमाई बढ़ेगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
Latest Bollywood News