कंडक्टर चला गया 4 मिनट के लिए टॉयलेट, लेट हो गईं 125 ट्रेनें, यहां यात्रियों के लिए खड़ी हुई मुसीबत!
रेलवे की नौकरी कितनी मुश्किल है, इसका अंदाजा यात्री नहीं लगा सकते. उन्हें तो सिर्फ ये नजर आता है कि वो ट्रेन की वजह से लेट हो गए, या फिर उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, पर ट्रेनों को संचालित करने वाले पूरे तंत्र में लोगों की कितनी जिम्मेदारियां हैं, उसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. हाल ही में एक देश की घटना काफी चर्चा में है. वो इसलिए क्योंकि इस जगह पर एक ट्रेन ऑपरेटर (Train operator toilet break delays commuters) की वजह से 125 ट्रेनें लेट हो गईं. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वो शख्स 4 मिनट के लिए टॉयलेट ब्रेक पर चला गया था.
न्यूज वेबसाइट कोरियन हेराल्ड के अनुसार बीते सोमवार को एक हैरान करने वाली घटना से सभी के होश उड़ा दिए. साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में करीब 125 ट्रेनें देर से चलने लगीं. उसका कारण ये था कि ट्रेनों को संचालित करने वाला ट्रेन कंडक्टर सिर्फ 4 मिनट 16 सेकंड के लिए टॉयलेट चला गया. उसकी वजह से एक ट्रेन रुकी, तो उस ट्रेन के पीछे-पीछे बाकी ट्रेनें भी रुक गईं. इस तरह यात्रियों को 20 मिनट या उससे कुछ मिनट ज्यादा की देरी हो गई.
ट्रेन ऑपरेटर चला गया टॉयलेट
सियोल मेट्रो ने बताया कि सियोल की लाइन 2 पर सुबह के करीब 8 बजे एक ट्रेन कंडक्टर स्टेशन पर रुका. उसे स्टेशन पर बने टॉयलेट जाना था. मामला काफी अर्जेंट था, इस वजह से वो खुद को रोक नहीं पाया. उसके जाने पर एक इंजीनियर सारा काम संभाल रहा था. टॉयलेट दूसरे फ्लोर पर बना था, शख्स को पूरा प्लेटफॉर्म पार कर के जाना पड़ा, इस वजह से देर लग गई. सियोल मेट्रो की सर्कुलर लाइनों पर जो कंडक्टर होते हैं, वो 2 से 3 घंटे बिना ब्रेक लिए काम करते हैं. इमर्जेंसी के लिए उनके पास पोर्टेबल टॉयलेट होते हैं. पर स्टाफ के लोग कई बार बाथरूम जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जो प्लेटफॉर्म पर दूर बने होते हैं.
सोशल मीडिया पर भी होने लगी चर्चा
125 लेट होने की वजह से यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हुई और वो देर से अपने गणतव्य तक पहुंचे. हालांकि, सियोल मेट्रो ने जारी बयान में कहा कि यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वो कुछ ही पल की देरी से पहुंचे. जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर फैली, लोग एशिया में लेबर राइट्स पर अफसोस जताने लगे. कहा जाने लगा कि एशियन देशों में ट्रेन ऑपरेटरों पर काम का काफी दबाव होता है.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 18:25 IST