‘कट बोलने के बाद भी वो KISS करता रहा’, सयानी गुप्ता ने एक्टर की करतूत से उठाया पर्दा – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
सयानी गुप्ता का शॉकिंग खुलासा

फिल्मों से लेकर ओटीटी शोज तक में, आजकल भर-भरकर बोल्ड और इंटीमेट सीन दर्शकों को परोसे जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह के सीन फिल्माने में कई बार फीमेल आर्टिस्ट को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। कई ऐसे मामले मनोरंजन जगत से सामने आ चुके हैं, जब सीन कट होने के बाद भी एक्टर इन बोल्ड सीन का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। कई अभिनेत्रियां इस बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। सयानी गुप्ता ने भी इस बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। सयानी गुप्ता ने हाल ही में खुलासा किया कि एक बार जब वह इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो एक को-एक्टर ने इंटीमेट सीन के दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी।

एक्टर ने सीन कट होने के बाद भी किस करना जारी रखा- सयानी

सयानी गुप्ता ने रेडियो नशा के साथ बातचीत में इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे जब वह एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थीं तो डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एक्टर ने उन्हें किस करना बंद नहीं किया। सयानी ने कहा- ‘बहुत से लोग इसका (इंटीमेट सीन का) फायदा उठाते हैं। मेरे साथ भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। एक बार एक एक्टर ने डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी मुझे किस करना जारी रखा। एक एक्टर को ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता।’

70 आदमियों के सामने छोटी ड्रेस में समुंदर किनारे लेटना पड़ा

सयानी ने इसी दौरान एक और किस्सा शेयर किया, जिसने उन्हें बहुत अनकम्फर्टेबल फील कराया था। सयानी ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के पहले सीजन की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया और बताया कि एक सीन की शूटिंग के दौरान वह बेहद असहज हो गई थीं। अभिनेत्री ने इसके बारे में बताते हुए कहा- ‘मुझे एक छोटी सी ड्रेस पहनकर समुंदर के किनारे रेत पर लेटना था। इस दौरान मेरे सामने क्रू के साथ-साथ लगभग 70 लोग थे। उस समय मुझे बहुत ही ज्यादा अनसेफ लग रहा था, क्योंकि मेरे सामने करीब 70 आदमी रेत के पास थे। सेट पर मेरे अगल-बगल कोई नहीं था। यहां तक कि ज्यादा स्टाफ भी नहीं था।’

शॉल के लिए हुईं परेशान

सयानी ने इसी दौरान एक और किस्सा शेयर किया, वह कहती हैं- ‘कुछ टाइम पहले की बात है। वहां ज्यादा स्टाफ नहीं था। उस दिन 800 एक्स्ट्रा आर्टिस्ट थे और मेरे मन में चल रहा था कि वहां मुझे एक शॉल के साथ बस एक शख्स की जरूरत है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है। हमने इतनी जल्दी-जल्दी में शूटिंग की थी कि किसी के भी दिमाग में सुरक्षा को लेकर कोई थॉट नहीं था। जरूरी नहीं कि ये एक इंटीमेट सीन हो, लेकिन कई बार आपकी लिमिट से समझौता किया जाता है। ये एक आम मानसिकता है, जिसे सही करने की बहुत जरूरत है।’

Latest Bollywood News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.