केले से डरती हैं मंत्री जी, जहां जाती हैं वहां सामने से हटा देते हैं ये फल, लगती हैं थर-थर कांपने!
इस दुनिया में हर इंसान को किसी न किसी चीज से डर लगता है. कोई अंधेरे से डरता है तो कोई कीड़े-मकौड़ों से डरता है. पर क्या आपने कभी सुना है कि कोई व्यक्ति फलों से डरता हो? हाल ही में एक देश की मंत्री (Swedish minister fear of bananas) के बारे में जब दुनिया को पता चला, तो हर कोई हैरान हो गया. दरअसल, एक महिला मंत्री को केलों से डर लगता है. वो इतना ज्यादा डरती हैं कि उनके दौरों से पहले सामने से केला हटा दिया जाता है. उसे देखकर वो थर-थर कांपने लगती हैं. आखिर ऐसा क्यों है, चलिए आपको सब कुछ बताते हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्वीडन की पॉलिना ब्रैंडबर्ग (Paulina Brandberg) इन दिनों एक फोबिया की वजह से काफी फेमस हो रही हैं. पॉलिना देश की लैंगिक समानता मंत्री हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साल 2020 में भी अपने इस फोबिया के बारे में शेयर किया था. हालांकि, उस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें दुनिया का सबसे विचित्र फोबिया है. आपको बता दें कि इस फोबिया को बनानाफोबिया (केलों का खौफ) कहते हैं.
मंत्री को बनानाफोबिया है. (फोटो: Canva)
ई-मेल से हुआ खुलासाे
स्वीडन की एक और राजनेता टेरेसा कार्वालो ने भी ट्विटर पर ये माना था कि उन्हें भी बनानाफोबिया है और वो अपनी साथी पॉलिनी की समस्या को समझती हैं. लोकल मीडिया आउटलेट एक्सप्रेसन के अनुसार उनके हाथ कुछ लीक ईमेल लगे हैं जिसमें मंत्री जी के स्टाफ ने उनके आधिकारिक दौरों से पहले केलों को सामने से हटाने के लिए कहा है. ये काफी दुर्लभ फोबिया है, पर इसमें जैसे ही पीड़ित आदमी के सामने केले देख लेता है, उसे डर लगने लगता है, एंग्जाइटी मेहसूस होने लगती है और आदमी थर-थर कांपने लगता है. उसे घुटन सी मेहसूस होने लगती है.
डॉक्टर की मदद ले रही हैं मंत्री
जो ई-मेल प्राप्त हुआ है, वो एक वीआईपी लंच से जुड़ा ई-मेल था, जिसमें खाने में केलों को हटाने के लिए कहा गया है. ई-मेल में कहा गया है कि ब्रैंडन को केलों से एलर्जी है. मंत्री ने खुद एक्सप्रेसन को जवाब देते हुए कहा कि ये एक तरह का फोबिया है, जिससे वो ग्रसित हैं पर उन्हें ये एक एलर्जी की तरह है. इसके लिए वो चिकित्सकीय सहायता भी ले रही हैं. डॉक्टरों को नहीं पता कि लोगों को केलों से कैसे डर लगने लगता है, पर उनका मानना है कि इसके तार बचपन के कुछ अनुभवों से जुड़े होंगे.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 13:24 IST