कैसे और कब पत्नी सायरा बानो से पहली बार मिले एआर रहमान? क्या था रिएक्शन


मुंबई. एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद मशहूर संगीतकार से अलग होने की घोषणा की है. मंगलवार रात को जारी एक बयान में इस खबर की पुष्टि की गई, जिसमें बताया गया कि लंबे समय से चल रहे भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है. सायरा के बयान में उनके स्थायी प्रेम का जिक्र किया गया, लेकिन यह भी स्वीकार किया गया कि उनके रिश्ते में आने वाली चुनौतियाँ इतनी बड़ी थीं कि अलग होना ही एकमात्र सही रास्ता रह गया था.

दोनों के अलग होने की घोषणा के बीच, ए.आर. रहमान का एक पुराना इंटरव्यू फिर से ऑनलाइन वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के बारे में बात की है. इस इंटरव्यू में रहमान ने याद किया कि कैसे उनकी मां और बहन ने उनकी मुलाकात सायरा से चेन्नई के एक सूफी दरगाह पर करवाई थी.

अपनी पत्नी सायरा बानो के बारे में इंटरव्यू में बात करते हुए और उनसे पहली बार मिलने के बारे में, रहमान ने Rahmaniac dot com को बताया, “1994 में, जब मैं लगभग सत्ताईस साल का था, मैंने सोचा कि अब शादी करने का समय आ गया है. किसी वजह से, मुझे लगने लगा कि मैं बूढ़ा हो रहा हूं. [मुस्कुराते हुए] मैं हमेशा बहुत शर्मीला था और लड़कियों से ज्यादा बात नहीं करता था. जब हम साथ काम करते थे, तो मैंने अपने स्टूडियो में कई यंग फीमेल सिंगर्स से मुलाकात की. मैं उनका बहुत सम्मान करता था, लेकिन मैंने कभी किसी लड़की को इस नजर से नहीं देखा कि वह एक दिन मेरी पत्नी बन सकती है. मेरे पास लड़कियों के बारे में सोचने का समय नहीं था. मैं चौबीसों घंटे काम करता रहता था.”

जब रहमान से सायरा के बारे में उनकी पहली राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, “वह बहुत खूबसूरत और सौम्य थीं. हम पहली बार 6 जनवरी 1995 को मिले थे, मेरे 28वें जन्मदिन पर. यह एक छोटी सी मुलाकात थी. उसके बाद हम ज्यादातर फोन पर बात करते थे. सायरा कच्छी और अंग्रेजी बोलती हैं और मैंने उनसे अंग्रेजी में पूछा कि क्या वह मुझसे शादी करना चाहेंगी. उन दिनों सायरा बहुत शांत थीं. अब भी वह शांत ही रहती हैं.”

ए आर रहमान और सायरा बानो ने 12 मार्च 1995 को चेन्नई में शादी की, जो लगभग तीन दशकों की साझेदारी की शुरुआत थी. अपनी शादी के दिन को याद करते हुए, उन्होंने कहा, “सायरा और मैंने 12 मार्च 1995 को चेन्नई में शादी की थी, उसी इमारत में जहां मैंने 2006 में एएम स्टूडियोज खोला था. मेरी शादी के दिन मेरे चेहरे पर एक कभी ना खत्म होने वाली मुस्कान थी और उन तीन घंटों के अंत में, मुझे याद है कि मेरे चेहरे की हर मसल दुख रही थी.”

Tags: AR Rahman



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.