कॉन्सर्ट रोक कर दिलजीत दोसांझ बोले-: होटल वाले गेम कर गए, बालकनी से फ्री में शो देख रहे लोग, बिना टिकट के सही है
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट किया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिलजीत अपनी परफॉर्मेंस रोक कर कह रहे हैं कि होटल वाले ने उनके साथ गेम कर दिया।
दिलजीत दोसांझ बीच में परफॉर्मेंस को रोकते हुए अपनी टीम से म्यूजिक बंद करने के लिए कह रहे हैं। वायरल वीडियो में सिंगर से यह कहते सुना जा रहा है कि होटल की बालकनी में बैठे जो लोग परफॉर्मेंस देख रहे हैं, उन लोगों के लिए अच्छा है। ये बिना टिकट के सही है।
सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है – उस दिन होटल का किराया एक लाख था। दूसरे यूजर ने लिखा – उन्होंने टिकट की कीमत से अधिक भुगतान किया। तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा- पाजी भारी नुक्सान हो गया। एक और यूजर ने लिखा – अगली बार होटल बुक कराएंगे।
बता दें कि अहमदाबाद के बाद दिलजीत दोसांझ लखनऊ में 22 नवंबर, पुणे में 24 नवंबर, कोलकाता में 30 नवंबर और बेंगलुरु में 6 दिसंबर को कॉन्सर्ट करेंगे। इसके बाद इंदौर में 8 दिसंबर, चंडीगढ़ में 14 दिसंबर और गुवाहाटी में 29 दिसंबर को उनका आखिरी कॉन्सर्ट होगा।
दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर दिल लुमिनाटी के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था, हालांकि उससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। अब दिलजीत ने अपने हालिया शो में नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी है कि अगर हर स्टेट में शराब बैन कर दी जाए तो वो कभी शराब पर बने गाने नहीं गाएंगे। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है।
_______________________________________________________
इस खबर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
दिलजीत दोसांझ की सरकार को चुनौती:दारू शब्द का इस्तेमाल न करने का नोटिस मिला था, कहा- देश में शराब बंद करो, जिंदगी में इसके गाने नहीं गाऊंगा
पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी के चलते चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दिलजीत ने हैदराबाद में परफॉर्म किया था, हालांकि उससे पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। पूरी खबर पढ़ें .…