‘गेट खोलो, मेरा बच्चा घर के…’, ताला तोड़ अपने घर में पहुंचे मांचू मनोज, गुस्से में निकले मोहन बाबू मीडियाकर्मियों से छीना माइक, फिर…
नई दिल्ली. प्रॉपर्टी को लेकर साउथ सिनेमा के नामी एक्टर और उनके छोटे बेटे आमने-सामने हो गए हैं. दिग्गज टॉलीवुड एक्टर डॉ. एम. मोहन बाबू और उनके सबसे छोटे बेटे और एक्टर मांचू मनोज के बीच चल रहा पारिवारिक झगड़ा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. लेकिन, अब ये झगड़ा बेहद खराब हो गया है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. प्रॉपर्टी को लेकर हुए विवाद के बाद से हैदराबाद स्थित एक्टर के घर के दरवाजे बेटे के लिए बंद हो गए थे. बेटे मनोज को घर में जाने की इजाजत नहीं मिली, तो वह हाईवोल्टेज ड्रामे के साथ उन्होंने घर में एंट्री की. इस घटना के बाद मोहन बाबू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी जान को खतरा है क्योंकि उनके बेटे और बहू ने कथित तौर पर उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया है.
ताला तोड़कर जब जबरन घर में घुसे मनोज
मंगलवार (10 दिसंबर) की रात जब मनोज अपने घर जलपल्ली पहुंचे और घर के गेट पर ताला लगा देखा. गुस्से से आगबबूला मनोज ने पहले ताला खुलवाने की कोशिश की. बार-बार कहने के बाद भी जब घर का ताला नहीं खुला, तो बड़ा ड्रामा शुरु हो गया. मनोज को बार-बार यह कहते हुए सुना गया, ‘मेरा बच्चा घर के अंदर है, गेट खोलो.’ और उन्हें अपनी बेटी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई.
फटी शर्ट के साथ जब लौटे मनोज, लगाया ये आरोप
कुछ ही मिनटों में, मनोज फटी शर्ट के साथ फिर से गेट पर लौटे और आरोप लगाया कि उन्हें पीटा गया और उनकी बेटी से मिलने नहीं दिया गया. इतने में मोहन बाबू भी घटनास्थल पर आ गये. जब एक पत्रकार ने उनसे बात करने की कोशिश की तो गुस्साए एक्टर ने माइक खींच लिया और उस पर हमला कर दिया. ये सारा ड्रामा वरिष्ठ पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुआ.
मोहन बाबू ने दर्ज की शिकायत
मोहन बाबू ने राचकोंडा पुलिस आयुक्त से शिकायत कर मांचू मनोज, उसकी पत्नी मोनिका और अन्य के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया. अपनी शिकायत में मोहन बाबू ने कहा कि वह पिछले दस सालों से जलपल्ली फार्म हाउस में रह रहे हैं और उनका बेटा कुछ असामाजिक तत्वों की मदद से अशांति पैदा कर रहा है. उन्होंने शिकायत में कहा, ‘सोमवार की सुबह करीब 30 लोग मेरे घर में जबरन घुस आए और मेरे कर्मचारियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. समूह ने कर्मचारियों को संपत्ति से बाहर निकाल दिया और घोषणा की कि कोई भी उनकी अनुमति के बिना घर में प्रवेश नहीं कर सकता.’
मोहन बाबू ने की सुरक्षा की मांग
मोहन बाबू ने शिकायत में आगे कहा, ‘मुझे अपनी सुरक्षा, अपने कीमती सामान और अपनी संपत्ति के लिए डर है. मुझे बताया गया है कि ये लोग मुझे नुकसान पहुंचाने और डर पैदा करने के इरादे से मेरे घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मैं अपना घर हमेशा के लिए छोड़ने के लिए मजबूर हो जाऊं.’ उन्होंने पुलिस से मांग की कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्हें बिना किसी डर के अपने घर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाए.
2023 से चल रहा है परिवार में झगड़
आपको बता दें कि पारिवारिक कलह लंबे समय से चली आ रही है और मनोज ने आरोप लगाया है कि उनके पिता ने ‘गलत तरीके से’ अपनी संपत्तियों/परिवार द्वारा संचालित व्यवसायों का एक बड़ा हिस्सा उनके बड़े भाई मांचू विष्णु को दे दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ये फैमिली जमीन से जुड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में आई है. इससे पहले भी ऐसा देखने को मिला है जब सम्पत्ति को लेकर परिवार के बीच झगड़ा हुआ हो. इससे पहले जो झगड़ा हुआ था वो मोहन बाबू और उनके भाई विष्णु मांचू के बीच हुआ था. साल 2023 में ये विवाद सामने आया था जिसमें मोहन बाबू ने अपने भाई विष्णु मांचू पर उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने पक्ष में एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो को अब हटा दिया गया है. दोनों भाईयों ने रिश्ता तोड़ लिया है.
Tags: South cinema News, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 10:01 IST