ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर नागार्जुन के बेटे को मिला प्यार, जानें क्या करती हैं अक्किनेगी परिवार की होने वाली छोटी बहू – India TV Hindi
अक्किनेनी परिवार में दोहरी खुशी आई है। परिवार ग्रैंड सेलिब्रेशन कर रहा है। नागार्जुन अक्किनेनी अब दो बहुओं के ससुर बनने वाले हैं। हाल में ही उन्होंने बड़े बेटे नागा चैतन्य की सगाई एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से की है। अब उनके छोटे बेटे भी शादी करने के लिए लाइन में लग गए हैं। छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई का ऐलान भी एक्टर ने कर दिया है। अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई जुल्फी रावदजी की बेटी जैनब रावदजी से हुई है। इसका ऐलान भी सोशल मीडिया पर कर किया गया है। अखिल के साथ ही नागार्जुन ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर सूचना दी और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर इस खास पल की झलकियां भी दुनिया को दिखाई हैं।
कौन हैं होने वाली बहू
जीवन में एक खूबसूरत नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। सगाई समारोह परिवार के करीबी सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। जैनब रावदजी एक आर्चिस्ट हैं, जिन्होंने भारत, दुबई और लंदन में अपना जीवन गुजारा है। रचनात्मकता और संस्कृति के प्रति अपने प्यार को वो अपनी कला के जरिए प्रस्तुत करती हैं। दोनों की दोनों की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी थी। एक साल बाद दोनों ने सगाई की रस्म के साथ ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है।
नागार्जुन ने कही ये बात
दोनों की सगाई का समारोह अक्किनेनी परिवार के घर पर आयोजित किया गया। हालांकि शादी की तारीखें अगले साल तक तय नहीं की गई हैं, लेकिन कपल और उनके परिवार इस खुशी को साझा करके बहुत खुश हैं। इस खास मौके पर नागार्जुन अक्किनेनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘एक पिता के तौर पर मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि अखिल ने जैनब के साथ अपने जीवन में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो उसे खूबसूरती से पूरक बनाती है। जैनब की शालीनता, गर्मजोशी और कलात्मक भावना ने वास्तव में उसे हमारे परिवार का एक अद्भुत सदस्य बना दिया है। हम बेहद खुश हैं और दोनों परिवारों के साथ इस नई यात्रा का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं।’
जल्द हो रही शादी
इस जोड़े की सगाई ने पहले ही उनके दोस्तों और शुभचिंतकों के बीच उत्साह जगा दिया है। अक्किनेनी परिवार उन्हें मिले प्यार और आशीर्वाद के लिए दिल से आभार व्यक्त करता है। अब उम्मीद है कि जल्द ही एक्टर शादी की तारीख भी लोगों को बताएंगे। अखिल की सगाई की खबर नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य की अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी से कुछ दिन पहले आई है। नागा चैतन्य ने इस साल अगस्त में सगाई करने से पहले दो साल तक शोभिता को डेट किया था। दोनों 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करने वाले हैं।
Latest Bollywood News