चार्ट बनने के बाद चलती ट्रेन में भी मिल जाएगी कन्फर्म सीट, क्या आपको मालूम है ट्रिक – India TV Hindi


Photo:CENTRAL RAILWAY चार्ट बनने के बाद भी मिल सकती है कन्फर्म सीट

Indian Railways: भारतीय रेल देशभर में रोजाना हजारों ट्रेनें चलाता है, जिनमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं। इसके बावजूद हजारों यात्री ऐसे होते हैं, जिन्हें कन्फर्म सीट नहीं मिलती है। होली, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के समय तो ट्रेनों में और भी बुरा हाल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चार्ट बनने के बाद चलती ट्रेन में भी कन्फर्म सीट मिल सकती है। हैरानी की बात ये है कि बहुत कम लोगों को ही रेलवे के इस फीचर के बारे में जानकारी है, लिहाजा सीट खाली होने के बाद भी उन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिलती। यहां हम जानेंगे कि चार्ट बनने के बाद ट्रेन में कैसे खाली सीट का पता लगाया जा सकता है। चार्ट बनने के बाद चलती ट्रेन में खाली सीट का पता लगाने के दो आसान तरीके हैं। आइए जानते हैं।

IRCTC App

  • अपने मोबाइल फोन में आईआरसीटीसी का ऐप खोलें।
  • आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
  • होम पेज पर ‘Train’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Chart Vacancy’ पर टैप करें।
  • ‘Chart Vacancy’ पर टैप करने के बाद एक नया ब्राउजर पेज खुलेगा। यहां आपको ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और स्टेशन का नाम डालकर ‘Get Train Chart’ पर क्लिक करना है।
  • ‘Get Train Chart’ पर क्लिक करने के बाद आपको फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी और स्लीपर क्लास का ऑप्शन नजर आएगा।
  • अब आपको जिस क्लास में खाली सीट का पता लगाना है, उस पर टैप करें। जैसे- अगर आपको थर्ड एसी क्लास में खाली सीट का पता लगाना है तो थर्ड एसी पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर थर्ड एसी में खाली सभी सीटों की डिटेल्स आ जाएगी कि किस कोच में कहां से लेकर कहां तक कौन-से नंबर की सीट खाली है।

IRCTC Website

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर क्लिक करें।
  • ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख और स्टेशन का नाम डालकर ‘Get Train Chart’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी और स्लीपर क्लास का ऑप्शन नजर आएगा।
  • अब आपको जिस क्लास में खाली सीट का पता लगाना है, उस पर टैप करें। जैसे- अगर आपको स्लीपर क्लास में खाली सीट का पता लगाना है तो स्लीपर क्लास पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर स्लीपर क्लास में खाली सभी सीटों की डिटेल्स आ जाएगी कि किस कोच में कहां से लेकर कहां तक कौन-से नंबर की सीट खाली है।

खाली सीट का पता लगते ही तुरंत टीटीई से मिलें और किराया देकर सीट बुक करा लें। इस सीट के लिए टीटीई आपको मैनुअल टिकट बनाकर देगा, जिसके साथ आप अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

Latest Business News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.