‘जंगल में 48 घंटे’…पाली के जवाई में 3rd एनिवर्सरी पर कैटरीना-विक्की ने बिताया समय, देखें खास Photos



पाली:- अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने राजस्थान के पाली जिले में आने वाले जवाई इलाके में अपना समय बिताने के साथ ही तस्वीरों में अपने इस यादगार लम्हों को कैद कर लिया. उन्होंने पाली के सुजान जवाई होटल में वक्त बिताया. कैटरीना ने पाली के जवाई इलाके की 12 खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा- जंगल में 48 घंटे. कैटरीना कैफ ने जंगल, लेपर्ड, नील गाय, स्विमिंग पूल और होटल इंटीरियर के फोटो शेयर किए.

फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने शादी की तीसरी एनीवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए राजस्थान को चुना. वे दो दिनों तक पाली स्थित जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के पास स्थित सुजान होटल में रूके थे. इस दौरान उन्होंने बड़े ही धूम धाम के साथ अपनी शादी की सालगिह को सेलिब्रेट करने के साथ ही जवाई इलाके में भ्रमण भी किया.

होटल में काटा केक और किया डीनर
सुजान जवाई बेहतरीन होटल्स के रूप में पहचान रखता है. ऐसे में हर सेलिब्रिटी चाहता है कि अपनी पत्नी के साथ यहीं समय बिताए. उसी के चलते कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी यहीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की. होटल की ओर से सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किए गए. दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. शाम को लालटेन की रोशनी में दोनों ने डिनर किया. इस दौरान उन्हें राजस्थान भोजन सर्व किया गया, जो उनको काफी पसंद भी आया. डिनर के बाद संगीत का कार्यक्रम भी हुआ. जिसके लिए लोक कलाकारों को बुलाया गया. जिनकी प्रस्तुतियां देखकर भी वह काफी खुश हुए.

सोशल मीडिया पर खुश नजर आए दोनों
कैटरीना कैफ ने इस दौरान अपने सोशल मीडिया हेंडल इंस्टाग्राम पर अपने पति विक्की कौशल के साथ सेल्फी भी शेयर की. कैटरीना येलो टी-शर्ट और विक्की कौशल ब्लैक टी-शर्ट, कैप में घनी मूछों में नजर आए. सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. कटरीना ने इस फोटो के साथ प्यार भरा एक कैप्शन भी लिखा- ‘दिल तू, जान तू’.

पाली का जवाई लेपर्ड एरिया कटरीना की खास पसंद है. यहां खुले में घूम रहे लेपर्ड को निहारना और शांत वातावरण उन्हें खासा रास आता है. खुले जंगल में स्थित सुजान जवाई होटल की प्राइवेसी और जंगल से नजदीकी विक्की और कैटरीना को बहुत पसंद आई. यही वजह है कि वे राजस्थान में छुटि्टयां मनाने आती हैं.

ये भी पढ़ें:- हेलीकॉप्टर से हुआ था इस आतंकी पेड़ के बीज का छिड़काव, एक बार शरीर में चुभते ही ‘राम नाम सत्य’! कैसे हटाएं

50 अनोखे होटल में शुमार है जवाई
पूरी दुनिया से अनोखे बेहतरीन होटल को चुनने में 600 एक्सपर्ट होटल बिजनेसमैन, ट्रैवल जर्नलिस्ट, टीचर और वर्ल्ड ट्रैवलर्स ने एक साल का समय लिया. उन्होंने दुनिया के सभी महाद्वीपों में होटल्स को अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर परखा और फिर 50 होटलों का चयन किया है. शादी की तीसरी सालगिरह मनाने दोनों पाली में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए के पास सुजान जवाई होटल में रूके. यह दुनिया की 50 अनोखे होटल में शामिल है. कुछ माह पहले ही लंदन के मशहूर गिल्ड हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रैंकिंग की घोषणा की गई थी.

Tags: Katrina kaif, Local18, Pali news, Rajasthan news, Vicky Kaushal



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.