जय शाह ने PCB की बेहूदा हरकत पर ICC से एक्शन की उठाई मांग, इस फैसले पर लिया आड़े हाथो – India TV Hindi


Image Source : GETTY
जय शाह ने आईसीसी से की पीसीबी की हरकत पर कड़ा एक्शन लेने की मांग।

वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिर पाकिस्तान में ही किया जाएगा या किसी और देश को मेजबानी सौंपी जाएगी। वहीं इसी बीच 15 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की एक नापाक हरकत ने बीसीसीआई सहित सभी भारतीय फैंस के गुस्से का पारा बढ़ाने का काम किया। दरअसल पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी पूरे देश में टूर पर लेकर जाने का ऐलान किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में भी इसके टूर का प्लान बनाया था, जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कड़ी आपत्ति आईसीसी में दर्ज कराई गई और बाद में पीसीबी को इसे रद्द करना पड़ा। वहीं बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने आईसीसी के अधिकारियों से पीसीबी के इस कदम की निंदा करने के साथ उनपर एक्शन लेने की भी बात की है।

जय शाह ने आईसीसी किया सख्त कार्रवाई की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हरकत को लेकर पीटीआई को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनियता की शर्त पर दिए अपने बयान में बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी को फोन किया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंतर्गत आने वाले कई शहरों में ट्रॉफी का दौरा कराने के पीसीबी के कदम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आईसीसी से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जहां तक ​​इस्लामाबाद का सवाल है तो इसमें कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रॉफी का दौरा नहीं हो सकता। बता दें कि ट्रॉफी का दौरा आईसीसी के प्रचार अभियान का हिस्सा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय संस्था और मेजबान देश के बीच चर्चा के अनुसार कई शहरों का दौरा शामिल होता है।

पीसीबी ने बिना चर्चा के ट्रॉफी के टूर प्लान का कर दिया था ऐलान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर प्लान को लेकर पीसीबी ने किसी से भी कोई चर्चा नहीं की और 14 नवंबर की रात अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि ट्रॉफी को स्कार्दू, मरी और हुंजा ले जाया जाएगा ये क्षेत्र विवादित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पीसीबी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि पीसीबी ने ट्वीट किया, ‘‘तैयार रहो, पाकिस्तान! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा जिसमें स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। वहीं आईसीसी बोर्ड की तरफ से पीटीआई को पीसीबी के इस कदम को लेकर दिए बयान में उन्होंने बताया कि ट्रॉफी दौरे पर चर्चा अभी भी जारी है। मुझे नहीं पता कि पीसीबी ने इन चार शहरों के बारे में सभी को जानकारी दी थी या नहीं। लेकिन अगर नहीं तो यह निश्चित रूप से सही नहीं था। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी पीसीबी को किसी विवादित क्षेत्र में ट्रॉफी ले जाने की अनुमति देगा।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम क्यों नहीं जा रही पाकिस्तान? BCCI जल्द ICC को इस पर दे सकता है जवाब

जसप्रीत बुमराह ने थामा बल्ला तो गेंदबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, दोनों बीच दिखी नोकझोख; देखें VIDEO

Latest Cricket News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.